HDFC Bank दे रही है 75,000 रुपए तक स्कॉलरशिप | HDFC Parivartan Scheme Scholarship 2023

HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme 2023
4.2
(10)

HDFC Parivartan Scheme Scholarship 2023

HDFC Bank द्वारा वंचित वर्ग के छात्रों को HDFC Parivartan Scheme Scholarship की पेशकश की जाती है, जो प्रतिभाशाली हैं और आगे पढ़ना चाहते हैं, लेकिन अपने परिवार की वित्तीय स्थिति के कारण आगे पढ़ने में असमर्थ हैं, जो रु. 75,000 तक है.

तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि HDFC Parivartan Scheme Scholarship के बारे में की HDFC Parivartan Scheme Scholarship का लाभ कैसे मिल सकता है, फॉर्म कैसे भरें, और इसमें किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी। तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें।

HDFC Parivartan Scheme Scholarship का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों के मेधावी और जरूरतमंद विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करना है। यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम पहली कक्षा से 12वीं तक के स्कूली विद्यार्थियों और डिप्लोमा, ITI, पॉलिटेक्निक, अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रेजुएट (जनरल और प्रोफेशनल कोर्स) कर रहे विद्यार्थियों के लिए है।

HDFC Parivartan Scholarship Scheme के तहत, ऐसे विद्यार्थी जो व्यक्तिगत या पारिवारिक संकट या किसी अन्य वित्तीय समस्या के कारण अपनी शिक्षा का खर्च उठा पाने में असमर्थ हैं, जिससे पढ़ाई छूट जाने की आशंका है, उन्हें उनकी पढ़ाई को जारी रखने के लिए 75,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

HDFC बैंक ने इस स्कॉलरशिप को अपने प्रमुख कार्यक्रम Academic Crisis Scholarship (ACS) के हिस्से के रूप में पेश किया है। वहीं HDFC बैंक अपनी सामाजिक पहल – ‘परिवर्तन’ के रूप में शिक्षा और आजीविका प्रशिक्षण के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाएं चला रहा है।

HDFC Parivartan Scholarship Scheme 2023

Scholarship NameHDFC Bank Parivartan Scheme Scholarship 2023
OrganizationHDFC Bank
Beneficiaryकक्षा 1 से 12 तक के छात्र और Diploma, ITI, Polytechnic, Undergraduate and Postgraduate के छात्र
Benefits75,000 तक की सहायता
एप्लाई कैसे करें ऑनलाइन
Last Date Of Apply30 September 2023
Portal NameBuddy4Study
Official Websitehttps://www.buddy4study.com

HDFC बैंक की ये छात्रवृत्ति स्कीम, जिसका उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों के मेधावी और जरूरतमंद छात्रों का सहयोग करना है, कक्षा 1 से 12 तक के स्कूली छात्रों और डिप्लोमा, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रेजुएट (जनरल और प्रोफेशनल) कार्यक्रम करने वालों के लिए है। 

इस स्कीम के तहत, जो छात्र व्यक्तिगत/पारिवारिक संकट या किसी अन्य वित्तीय समस्या के कारण शिक्षा की लागत वहन करने में असमर्थ हैं और इस कारण वे पढ़ाई छोड़ने का जोखिम ले रहे हैं, उन्हें उनकी पढ़ाई के लिए 75,000 रुपये तक की मौद्रिक सहायता प्रदान की जाती है।

HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme के लिए Eligibility

HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme के लिए एप्लाई करने के लिए निम्नलिखित Eligibility Criteria है।

  • छात्रों को पिछली परीक्षा में कम से कम 55% अंक होने चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये वार्षिक से कम होनी चाहिए।
  • उन आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने पिछले तीन वर्षों के दौरान व्यक्तिगत या पारिवारिक संकट का सामना किया है जिसके कारण वे शिक्षा के लिए भुगतान जारी नहीं रख सकते हैं और पढ़ाई छोड़ने का जोखिम उठा सकते है।
  • इस छात्रवृत्ति का लाभ केवल भारतीय नागरिक ही उठा सकते हैं।

HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme की डिटेल्स 

HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme में तीन अलग-अलग प्रकार की स्कॉलरशिप शामिल हैं, जो कक्षा के आधार पर बांटी गई हैं। यह तीन स्कॉलरशिप निम्नलिखित हैं –

HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme For School Students

HDFC Bank Parivartan's ECSS Programme for School Students

यह स्कीम के तहत कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए है।

HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme For Undergraduate Courses

HDFC Bank Parivartan's ECSS Programme for Undergraduate Cour

यह स्कीम के तहत डिप्लोमा, आईटीआई और पॉलिटेक्निक के उन छात्रों के लिए है जिनका अभी ग्रेजुएशन पूरा नहीं हुआ। यानी जो अभी BCom, BSc, BA, BCA,, आदि और व्यावसायिक पाठ्यक्रम – BTech, MBBS, LLB, B.Arc, आदि कोर्स कर रहे हैं।

HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme For Postgraduate Courses

HDFC Bank Parivartan's ECSS Programme for Postgraduate Cours

यह स्कीम के तहत डिप्लोमा, आईटीआई और पॉलिटेक्निक उन छात्रों के लिए है जिनका ग्रेजुएशन कंप्लीट हो चुका है, और वो अब MCom, MA, आदि और व्यावसायिक पाठ्यक्रम – जैसे MTech, MBA, आदि कोर्स कर रहे हैं।

HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme के लाभ – Benefits Of HDFC Scholarship

कक्षा 1 से 6 के लिएINR 15,000
कक्षा 7 से 12, डिप्लोमा, आईटीआई और पॉलिटेक्निक छात्रों के लिएINR 18,000
सामान्य अंडरग्रैजुएट कोर्सेज के लिएINR 30,000
प्रोफेशनल अंडरग्रैजुएट कोर्सेज के लिएINR 50,000
जनरल पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिएINR 35,000
प्रोफेशनल पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिएINR 75,000

HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स

  • पासपोर्ट साइज़ की फोटो
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट (2022-23)
  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस)
  • चालू वर्ष का प्रवेश पत्र (फीस की रसीद/प्रवेश पत्र/संस्था आईडी कार्ड / बोनाफाइड प्रमाणपत्र) (2023-24)
  • आवेदक बैंक पासबुक / कैंसल चेक (इसकी जानकारी एप्लिकेशन फॉर्म में भी ली जाएगी)
  • आय प्रमाण पत्र (नीचे दिए गए तीन प्रमाणों में से कोई एक)
    1. ग्राम पंचायत / वार्ड काउंसलर / सरपंच द्वारा जारी आय प्रमाण
    2. SDM / DM / CO / तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण
    3. शपथ पत्र
  • पारिवारिक / व्यक्तिगत आपातकाल का प्रमाण (यदि लागू हो)

इसे भी देखें :- Instagram Se Paise Kaise Kamaye? इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 13 Unique तरीके

HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme के लिए Online Apply कैसे करें?

HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें :

  • HDFC Bank Parivartan Scholarship का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले इसके पोर्टल Buddy4Study की वेबसाइट https://www.buddy4study.com पर जाएं।

Buddy4Study Website Homepage

  • वहां ऊपर “🔍 Search” का ऑप्शन दिया होगा। उस पर क्लिक करें।

Search के ऑप्शन पर क्लिक करें

  • अब खुलने वाले Search Bar में HDFC Bank Parivartan Scholarship टाइप करके सर्च करें।

Search Bar में HDFC Bank Parivartan Scholarship Type करें

  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे HDFC Bank Parivartan Scholarship के तीनों प्रोग्राम (For School Students, For Undergraduate Students & For Postgraduate Students) का ऑप्शन होगा।

HDFC Bank Parivartan's ECSS Programme for School Students

HDFC Bank Parivartan's ECSS Programme for Undergraduate Cour

HDFC Bank Parivartan's ECSS Programme for Postgraduate Cours

  • इनमे से अपने लिए उपयुक्त ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए “Views Scholarship” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • “Views Scholarship” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा
  • इस पेज पर “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • “Apply Now” पर क्लिक करने के बाद स्टार्ट एप्लिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जैसा कि ऊपर बताया गया है, “Check Eligibility” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद पूरा फॉर्म खुल जाएगा और फॉर्म को भरना होगा और अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक जानकारी आदि जानकारी भरनी होगी।
  • और अंत में आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट करना होगा।

ऊपर बताए गए स्टेप्स के द्वारा आप स्वयं HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme का फॉर्म भर सकते हैं, फॉर्म भरने के बाद छात्र को इंटरव्यू के लिए कॉल आएगा और उसके बाद वे स्कॉलरशिप के लिए पात्र होंगे।

HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme के लिए Apply करने की Last Dates

HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2023 है। जो विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप के लिए खुद को योग्य पाते हैं, वे आवेदन की अंतिम तिथि से पहले इसके लिए आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Important Links:

Official Website :- www.buddy4study.com

Email Id :-  hdfcbankecss@buddy4study.com

Helpline Number :- 011-430-92248

Last Date of application :- 30 September 2023

FAQ About HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme

 

Q. HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme के लिए एप्लाई करने के लिए वेबसाइट क्या है?

Ans : HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme के लिए एप्लाई करने के लिए वेबसाइट https://www.buddy4study.com है

Q. HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

Ans : HDFC Parivartan Scholarship Scheme की चयन प्रक्रिया एक बहु-चरणीय प्रक्रिया है जिसमें छात्रों का चयन योग्यता और उनकी वित्तीय आवश्यकता या व्यक्तिगत / पारिवारिक संकट के आधार पर किया जाता है।
चयन प्रक्रिया का विवरण नीचे दिया गया है :
सबसे पहले Eligibility Criteria के आधार पर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार होगी।
उसके बाद डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होगा।
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू
और उसके बाद एक्सपर्ट द्वारा फाइनल लिस्ट की घोषणा की जाएगी।

Q. HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans : HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 सितंबर 2023 है।

Q. HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme के लिए एप्लाई करने के लिए वेबसाइट क्या है?

Ans : HDFC Bank Parivartan Scholarship Scheme के लिए एप्लाई करने के लिए वेबसाइट https://www.buddy4study.com है।

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी।

अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे 5 star रेटिंग दीजिए!

Average rating 4.2 / 5. Vote Count: 10

No votes so far! Be the first to rate this post.

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी मिल जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *