25+ Best Photo Banane Wala Apps | सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

5
(3)

25+ Best Photo Banane Wale Apps | सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

दोस्तों क्या आप भी इंटरनेट पर Best Photo Banane Wala Apps के बारे में सर्च कर रहे हैं और क्या आप भी अपने फोटो बेहतर बनाना चाहते हैं और इसके लिए सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप Download करना चाहते हैं।

Table of Contents

तो आज इस आर्टिकल में हम आपको Best Photo Banane Wala Apps (सबसे अच्छे फोटो बनाने वाले ऐप्स) के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो को Edit कर सकते हैं और अपने फोटो को एक बेहतरीन Look दे सकते हैं।

दोस्तों आजकल लोग अपने Photos पर लाइक और कमेंट पाने के लिए फोटो को बहुत अच्छी तरह से Edit करते हैं और उन्हें अपने सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram आदि पर लगाते हैं ऐसे में हमारे दिमाग में यह जरूर आता है कि हमारी Photo भी खूबसूरत दिखे इसके लिए हम Google या Play Store पर कुछ अच्छे से Photo Banane Wala App के बारे में सर्च करते हैं। Photo Banane Wala Apps

 इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको कुछ ऐसे Photo Banane Wale Apps के बारे में बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप अपनी फोटो को बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हैं और उन्हें आप अपने मनपसंदीदा Platform जैसे – Facebook, Instagram और WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं जिस पर वह फोटो बहुत ज्यादा Famous हो सके। Photo Banane Wala Apps

Best Photo Banane Wala App

दोस्तों Play Store पर हमको बहुत सारे फोटो एडिटर Apps मिल जाएंगे जिसके द्वारा हम अपने फोटो को अट्रैक्टिव बना सकते हैं पर हमारे ख्याल में यह जरूर आता है कि इनमें से सबसे अच्छा Photo Banane Wale Apps कौन सा है क्योंकि Play Store पर हजारों की तादाद में Apps मिलते हैं जिसके द्वारा हम अपने फोटो को Edit कर सकते हैं।

अक्सर ऐसा भी होता है कि आपने फोटो Click किया फोटो तो बहुत बढ़िया आता है लेकिन उसमे Background मन के मुताबिक नहीं मिलता तो आप इन Apps की सहायता से इमेज के Background को भी किसी Professional की तरह अपने मर्ज़ी के मुताबिक बना सकते है। Photo Banane Wala Apps

मेरे बहुत सारे भाई लोग ऐसे भी है जिन्हें Android Phone में Photo Edit करने वाला Apps की तलाश इसलिए है क्योंकि वो अपने Youtube Channel के लिए Logo और Thumbnail बनाना चाहते है या फिर अपनी Website के लिए Logo बनाना चाहते है तो यहां पर हम आपको Specially इन Photo Edit करने वाला Apps के बारे में भी बताऊंगा जिनके द्वारा अपने Youtube Channel के लिए Logo और Thumbnail बनाना चाहते है या फिर अपनी Website के लिए Logo भी आसानी से बना सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी 25+ Best Photo Banane Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे जिनके द्वारा आप अपनी फोटो को बहुत ही अच्छी और शानदार बना सकते हैं यह Apps जो हम आज आपके लिए खोज कर लाए हैं यह गूगल प्ले स्टोर पर सबसे अच्छी फोटो एडिटर ऐप्स हैं जिनको हमने आपके लिए खोजकर निकाला है। जिनकी मदद से आप बिलकुल Top Level का Editing कर सकते है और अपनी मर्जी के मुताबिक फोटो बना सकते है। Photo Banane Wala Apps

और उन सभी Apps को डाउनलोड करने के लिए Download Button भी दिया गया है जिससे आप यहीं से ही उन Apps को Download भी कर सकते हैं।

1. Picsart (Best Photo Banane Wala Apps)

Picsart Best Photo Banane Wala Apps

Picsart एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला App है। PicsArt फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग के लिए भी काफी पसन्द किया जाता है। PicsArt में बहुत सारे ऐसे फीचर्स है जिसका इस्तेमाल करके आप एक बेहतरीन फोटो एडिट कर सकते है। इसमें आपको अनेकों Customization के ऑप्शन मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप अपने मर्ज़ी के हिसाब से जैसा चाहे वैसा फोटो को बना सकते है।

इसमें आपको अनेकों Stickers का Option भी देखने को मिलेगा जिसकी मदद से आप अपना फोटो और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते है और Fonts के तो अनेकों Variety है जिन्हें आप Gradient Colours के ऑप्शन से बिल्कुल यूनिक Colour में बदल सकते है। यह एप्लिकेशन Play Store पर paid और फ्री दोनों में उपलब्ध है। Photo Banane Wala Apps

Picsart में इमेज एडिटिंग के बहुत ज्यादा ऑप्शन दिए गए है इन सभी Features की List यहां नीचे दी गई है आप अगर इस Picsart ऐप को चलाना सीख गए तो आपका फोटो एडिटिंग से संबंधित सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

PicsArt से Photo कैसे बनाएं :-

  • Step 1 :– सबसे पहले Picsart App को Download करें।
  • Step 2 :- Picsart Download हो जाने के बाद इसे Open करें।
  • Step 3 :– इसे Open करने के बाद + Plus का Icon देखने को मिलेगा आप प्लस आइकॉन पर क्लिक करें।
  • Step 4 :- अब आपको Edit A Photo ऑप्शन पर Click करें।
  • Step 5 :- अब आप अपने Gallery में पहुंच जाएंगे आपको जिस फोटो को बनाना या Edit करना है उसे Select करें।
  • Step 6 :– अब आपके सामने स्क्रीन पर इमेज एडिट करने वाले तमाम एडिटिंग टूल देखने को मिल जायेंगे जिन्हें आप प्रैक्टिस करके एक अच्छा फोटो बना सकते हैं।
Application NamePicsart Photo
PublisherPicsart
Launch4 Nov 2011
Size38 MB
Download500+ Million User

Picsart Photo Editor Features :-

  • Image Editor
  • Erase Background Option
  • Image Remove Objects
  • Blur Photo Background
  • Double Exposure Edit
  • 200+ Aesthetic Fonts
  • Collage Maker
  • 60 Million+ Free Stickers
  • Sketch Effect
  • Cartoon Magic Effects
  • Sticker Maker
  • Beauty Effects
  • Replays Brushes
  • Remove unwanted objects
  • Beautify Tool

और ऐसे ही बहुत सारे ऑप्शन Picsart App में मौजूद हैं। Picsart की इन Features की मदद से आप अपने फोटो को पहले के मुकाबले में और भी अधिक अट्रैक्टिव बना पाएंगे। अगर आप Picsart App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसका लिंक यहां नीचे दिया गया है। Photo Banane Wala Apps

Download Picsart App

2. Pixlr App

Pixlr App

Pixlr जिसे Pixlr Express नाम से भी जाना जाता है जो एक पॉपुलर फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है। Pixlr App को AutoDesk कंपनी के द्वारा बनाया गया है। Pixlr काफी पावरफुल फोटो एडिटिंग एप जिसकी खास बात यह है की इसे इस्तेमाल करना काफी User Friendly और Smooth है। इसमें आपको बेसिक फोटो एडिटिंग फीचर्स के साथ ही Blemish Removers और Teeth Whiteners जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते है। Photo Banane Wala Apps

Pixlr में आपको कई ऐसे फीचर मिलते हैं जो आपकी फोटो को बेहतर लुक देते हैं, जिसके बाद आपकी फोटो एक प्रीमियम इमेज की तरह दिखने लगती है।

एप्लीकेशन को डाउनलोड करते ही आप अपनी फोटो को एडिट करना शुरू कर सकते हैं। यह सुविधा आपको बहुत कम ऐप मे देखने को मिलती है। Pixlr फोटो एडिटिंग ऐप मे कई सारे फीचर्स ऐसे मिलते है जिनके द्वारा आप अपनी फोटो को मनचाहे तरीके से एडिट कर सकते है। Photo Banane Wala Apps

Pixlr का Dual Light Effect बहुत ही Populer फीचर है जिसमे आप अपनी फोटो को Shadow वाले दो कलर के साथ बिल्कुल Unique तरह का बना सकते है।

App NamePixlr
Size28 MB
Rating4.3 Star
Download50 Million+

Pixlr App के स्पेशल फीचर्स

  • Pixlr App में आपको सैकड़ों ऐसे फिल्टर मौजूद है जिसे अपनी फोटो मे एप्लाई करके आप किसी भी फोटो को Next Level पर ले जा सकते है।
  • Pixlr ऐप मे 2 मिलियन से ज्यादा Combination Effect मिलते है।
  • अपनी फोटो मे Cinematic, Black&White आदि जैसे चाहे वैसे फिल्टर लगा सकते है।
  • Pixlr मे किसी भी फोटो को Crop, Resize, Color Greeting कर सकते है।
  • अपनी फोटो पर किसी भी तरह का कोई भी Text Add कर सकते है।
  • इन सब के अलावा आप अपनी फोटो में Beautify इफेक्ट डाल कर अपनी फोटो को अट्रैक्टिव बना सकते है।

Pixlr Application Features

  • 2 Million Combination Effect
  • Overlays
  • Filters
  • Instantly Adjust The Color
  • Create Cool Photo Effects
  • Red-eye, Smoothen Skin, Or Whiten Teeth
  • Adjust The Tone
  • Crop And Resize Images
  • Add Text To Photos
  • And Many More.

Download Pixlr

3. Photo Editor Pro

Photo Editor Pro photo banane wala apps

Photo Editor Pro एक शानदार एडिटिंग ऐप है जिसे Inshot Inc. कंपनी ने Develop किया है। इस ऐप के एडिटिंग फीचर इतने अच्छे है की आप इस ऐप के इस्तेमाल से चौंक जाएंगे।

इस ऐप मे आपको कई तरह के फ्रेम्स और फिल्टर मिल जाते है जिससे आप अपनी फोटो को अट्रैक्टिव बना सकते है। इस ऐप के द्वारा आप किसी भी image की बैकग्राउंड बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं। Photo Banane Wala Apps

Photo Editor Pro App आपको 100 से ज्यादा Filters देखने को मिल जायेंगे। Filters किसे कहते हैं अगर आपको ये नहीं पता तो हम आपको बता दें हर एक फिल्टर अलग-अलग Colours और Background में Automatic फोटो को बना देता है और आप फोटो के Background को भी Remove कर सकते है और Remove हुए फोटो में City, Forest Background को भी लगा सकते है।

Photo Editor Pro ऐप मे Body Shape Editing करने का भी फीचर है जिससे आप आसानी से अपने शरीर को पतला या मोटा आप जैसा चाहे वैसा बना सकते है। साथ ही अपनी फोटो मे आप चाहे तो मूंछ या दाढ़ी भी लगा सकते हैं।

App NamePhoto Editor Pro
Size14 MB
Rating4.8 Star
Download500 Million+

Photo Editor Pro App के खास फीचर्स

  • Photo Editor Pro ऐप मे आप अपनी फोटो को बहुत ही अच्छी तरह से एडिट कर सकते है।
  • इसमें Body Editor जैसे कमाल के फीचर भी मिलते है।
  • इस ऐप मे आपको कई सारे Tattoos Stickers मिलते है जिसे आप अपनी फोटो मे इस्तेमाल कर सकते है।
  • Photo Editor Pro मे Glitch Effect, Magic Brush, Slim Body And Face, DSLR Blur Effect आदि जैसे कई सारे अच्छे अच्छे फीचर्स मिल जाते है।
इन्हें भी देखें :-  Flipkart Se Paise Kaise Kamaye? | 2024 में इन 10+ तरीकों से फ्लिपकार्ट से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाएं

Photo Editor Pro Features

  • Glitch effects
  • DSLR Blur effect
  • Photo blender & lights fx
  • Body Retouch
  • Tattoos stickers
  • Photo collage maker
  • Body Editor
  • Photo effects
  • Magic brush
  • cut out
  • Body editor
  • Blend two images
  • Slim body and face
  • And Many Other.

Download Photo Editor Pro

4. Pixel lab App

PixelLab

अगर आप Logo, Banner, Thumbnail, Poster आदि सब कुछ डिजाइन करने के लिए किसी अच्छे फोटो एडिटर App को ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए Pixel lab App एक अच्छा ऑप्शन है। Photo Banane Wala Apps

अगर किसी Youtuber को अपने चैनल या वीडियो लिए Thumbnail डिजाइन करना हो या किसी या किसी सोशल मीडिया Influencer को अपनी फोटो बनानी हो तो ज्यादातर प्रोफेशनल Pixel lab फोटो एडिटिंग ऐप का ही इस्तेमाल करते हैं।

Pixel lab मे आप कई तरह के Customization ऑप्शन मिल जाते हैं जिनके द्वारा आप फोटो को अपने अनुसार एडिट कर सकते है। इसमें आप Logo, Banner, Thumbnail, Poster आदि सब कुछ डिजाइन कर सकते है। इस एप्लीकेशन में आप किसी फोटो पर Fonts या Image कुछ भी Add कर सकते हैं। इस App पर आप चाहें तो Memes भी Create कर सकते है।

दोस्तों ये Photo Edit करने वाला App खास कर उन लोगों के लिए है जो अपने फोटो को एडिट करके Website या फिर Youtube के लिए अपना Logo और Thumbnail बनाना चाहते हैं। इस App की सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसमें किसी भी चीज को चाहे वो Fonts हो या Image अलग से Add कर सकते है।Photo Banane Wala Apps 

और Fonts के अंदर भी Images को लगा सकते है इसमें आपको High Level का कस्टमाइजेशन मिलने वाला है।

App NamePixel lab
Size27 MB
Rating4.4 Star
Download50 Million+

अब बात कर लेते हैं Pixel lab एप्लीकेशन के Features की।

  • Pixel lab App में आप बहुत ही आसानी से किसी भी Image का Background बदल सकते हैं।
  • इसके अलावा इसमें App के द्वारा आप किसी भी फोटो पर 3D Text ऐड कर सकते हैं।
  • इस एप्लिकेशन से आप बहुत ही आसानी से किसी भी Image का Background बदल सकते हैं।
  • आप इस ऐप मे कोई Image, Profile Pic, Thumbnail, बैनर या पोस्टर कुछ भी ड्रा कर सकते हैं।
  • Pixel lab मे आप किसी भी Image की Image Perspective को आसानी से एडिट कर सकते हैं।
  • Pixel lab मे आप अपनी फोटो मे कई तरह के Beautiful Stickers, Unique Shapes, Shadow Effect आदि ऐड करके बहुत ही शानदार बना सकते हैं।
  • Pixel lab मे आप अपनी Edited Image को .jpg या .png Format मे Export कर सकते हैं।

Pixel lab Application Features

  • Text effects
  • Change the background
  • Import Image
  • Draw
  • Edit Image Perspective
  • Save any Project as a .jpg .png
  • 3D Text
  • Unique Shapes
  • Add Beautiful Stickers
  • Create Stunning Graphics
  • Shadow Effect
  • Add Green, Blue Another Background
  • Export your image, etc.

Download Pixel lab Application

5. Adobe Photo Express

Adobe Photo Express

दोस्तों Best Photo Banane Wala Apps की लिस्ट में अगला जो ऑप्शन है वो है Adobe कंपनी की Photo Express ऐप, इस ऐप को लाखों लोग फोटो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। Adobe Photo Express बहुत ही बढ़िया फोटो बनाने वाला ऐप है।

यह एक बहुत ही Useful और High Quality ऐप है जिसमे लगभग वैसे सभी फीचर्स मौजूद जिनसे आप एक अच्छी फोटो एडिटिंग कर सकते है। इस ऐप मे इतने सारे फीचर्स है जिनकी मदद से आप कंप्युटर मे जाने वाले एडिटिंग आप अपने मोबाईल फोन मे कर सकते है। Photo Banane Wala Apps

Adobe Photo Express ऐप का उपयोग आप Youtube Thumbnail, सोशल मीडिया पोस्ट, आदि प्रोफेशनल कामों के लिए भी कर सकते है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप Professional Level की एडिटिंग कर सकते है।

Application NameAdobe Photo Express
App Size34 MB
Downloads100 Million+
Ratings4.3 Star

Adobe Photo Express App के खास फीचर्स

  • Adobe फोटो एडिटिंग ऐप मे किसी भी तरह की एडिटिंग की जा सकती है।
  • अगर आप एक सोशल मीडिया Influencer है तो ये ऐप आपके सभी कामों के लिए Suitable है।
  • Adobe Photo Express App किसी भी फोटो को Crop, Resize और Rotate कर सकते है।
  • इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो मे किसी भी तरह के Text को ऐड कर सकते है।
  • अनेक तरह के स्टिकर्स, फिल्टर और इफेक्ट्स को लगाकर एक खूबसूरत फोटो बनाई जा सकती है।
  • Adobe Photo Express ऐप मे कई तरह के Templates भी मिलते है जिसे आप अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते है।

Download Adobe Photo Express

6. Adobe Lightroom App

Adobe Lightroom App

Adobe Lightroom App, Adobe कंपनी की ही दूसरी सबसे पॉपुलर ऐप है। यह एक बहुत ही बढ़िया Photo Banane Wala App है। इस ऐप को प्ले स्टोर पर अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है। आप इस बात से ही इस ऐप की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है यह लोगों को कितना पसंद आ रही है।

बाकी एडिटिंग ऐप्स के मुकाबले Adobe Lightroom मे फोटोज़ को एडिट करना बहुत ही आसान है। एक Image को शानदार तरीके से एडिट करने के लिए जिस भी फीचर्स की जरूरत हो सकती है वो सभी फीचर्स इस ऐप मे उपलब्ध है।

इसमें आप अपने Images को काफी Easily Editing कर सकते है Like बेहतरीन Filters Sliders और भी बहुत सारे ऑप्शन आपको इस App में मिल जाते हैं। इसके अलावा इस App में आप Sliders को सिर्फ Drag करके अपने फोटो में काफी आसानी से Colours को भर सकते है।

और इस App में सबसे खास की बात ये है कि इसमें Pro Level Camera का भी Option दिया गया है जिसमे आप Timer को लगाकर Best Group फोटो क्लिक कर सकते है बिल्कुल DSLR की तरह और ये Option आपके फोटो को Automatic काफी हद तक Best बनाता है। Photo Banane Wala Apps

Application NameAdobe Lightroom
Size87 MB
Rating4.3 Star
Download100 Million+

Adobe Lightroom App के खास फीचर्स

  • Adobe Lightroom मे अपनी फोटो मे आप कई तरह के अलग अलग Themes को लगाकर अपनी फोटो को अट्रैक्टिव बना सकते है।
  • बेस्ट थीम्स के अलावा आप इस की मदद से किसी भी फोटो मे अपने अनुसार कोई भी Filters Apply कर सकते है।
  • इन सब के अलावा Adobe Lightroom मे White Balance, Text, Glamour Glow, Double Exposure जैसे कई सारे Useful Features मिलते है।
  • इस ऐप मे आप किसी भी image की Tone को बहुत ही आसानी से बदल कर बेहतर कर सकते है।

Adobe Lightroom App Features

  • Selective Filters brush
  • Best theme apply
  • White balance
  • Tune image
  • Add Text
  • Lens Blur
  • Glamour glow
  • Grainy Film
  • Double exposure
  • Frame
  • Raw develope
  • And Many More

Download Adobe Lightroom App

दोस्तों अगर आप YouTube के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इन आर्टिकल YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye? (2023 के 100% working तरीके) | या फिर 

यूट्यूब पर किस टॉपिक पर वीडियो बनाएं 2023 के 70+ बेस्ट टॉपिक आइडिया  को पढ़ सकते हैं।

और अगर आप instagram से सम्बन्धित जानकारियां चाहते हैं तो आप इन्हे Instagram Par Like Kaise Badhaye? (100% Working Method 2023) और

 इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 13 Unique तरीके

यां फिर Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai? (Updated 2023) को पढ़ सकते हैं।

7. Canva Graphic Designing App

Canva Graphic Designing App best photo banane wala apps

जैसा की आपको इसके नाम से ही अंदाजा लग गया होगा कि Canva Graphic Designing App का क्या काम है इस Application की मदद से आप बिल्कुल Official Graphical फोटो बना सकते है वो भी बिल्कुल आसानी से और साथ ही इस App में आप Basic वीडियो को भी एडीट कर सकते है।Photo Banane Wala Apps 

और ये App इतना बढ़िया है कि इसे अभी तक 100 Million+ Download होने के बावजूद इसे 4.7 का Star Rating मिला हुआ है जो आमतौर पर नहीं देखने को मिलता है तो आप सोच ही सकते हैं कि ये कितना बढ़िया APP है। Canva एक बहुत ही बढ़िया Application है जिसका लाखों प्रोफेशनल इस्तेमाल करते है।

App NameCanva Graphic Design App
Size24 MB
Rating4.7 Star
Download100 Million+

Canva Graphic Designing App के खास Features

  • Canva पर आप किसी भी बिजनेस या प्रोफाइल के लिए आसानी से Designing Logo बना सकते है।
  • Canva पर 6 हजार से भी ज्यादा फ्री Templates उपलब्ध है जिसकी मदद से आप कोई भी Design या पोस्टर बना सकते है।
  • इस ऐप से आप किसी Image पर Text लगरकर Quotes Image भी बना सकते है।
  • इस ऐप मे मौजूद Templates का उपयोग करके Instagram Icon, Zoom Background, Feed Posts आदि बना सकते है।
  • Canva से आप विजिटिंग कार्ड और इन्विटेशन कार्ड भी बना सकते है।

Canva Graphic Design App Features

  • Make Designing Logo
  • Make Poster
  • Six Thousand+ Free Template
  • Add Text on Photo
  • Instagram Icon Maker
  • Zoom Background Maker
  • Quotes Maker
  • Photo Collage Maker
  • Party Invitation Maker
  • Change the Font

Download Canva

8. Snap Speed

Snap Speed

दोस्तों अगर आप Photography का शौक रखते है तो Snap Speed को एक बार जरूर Try करना चाहिए। ये App किसी भी Images को बहुत ही बढ़िया बना देता है। इस App में आपको इतने सारे Editing के ऑप्शन मिल जाएंगे की जितने Option किसी PC Software में होते है।

क्या आपको पता है कि Snap Speed App किस Company द्वारा बनाया गया है अगर नहींं पता तो मैं आपको बता दूं की Snap Speed App दुनिया की सबसे बड़ा Search Engine कंपनी Google का है। जी हां दोस्तों अपने बिल्कुल सही सुना ये गूगल का Official Photo banane wala App है।Photo Banane Wala Apps 

Application NameSnap Speed
Size24 MB
Rating4.5 Star
Download100 Million+

Snap Speed App के खास फीचर्स

  • Snap Speed बहुत ही लोकप्रिय Photo Banane Wala App है जिसे लाखों लोग उपयोग करते हैं।
  • इस ऐप मे आपको कई तरह के Frames & Filters मिलते है जिनसे आप अपनी फोटो को बहुत ही अट्रैक्टिव बना सकते हैं।
  • Snap Speed मे उपलब्ध Face Enhance फीचर की मदद से आप किसी की भी फोटो मे फेस को काफी हद तक Enhance कर सकते हैं।
  • Black & White, Vintage, Noir, Retrolux जैसे कई सारे अलग-अलग फीचर आपको Snap Speed मे मिलते है जिनसे आप एक खूबसूरत फोटो बना सकते हैं।

Snap Speed App Features

  • Face Enhance
  • Face Pose
  • Double Exposure
  • Frames
  • Black & White
  • Noir
  • Retrolux
  • Vintage
  • Can be Open .jpg and .raw files

Download Snap Speed

9. Perfect 365 Makeover App

Perfect 365 Makeover App

अगर आपको भी अपनी फोटो मे अपने चेहरे पर बिल्कुल Realistik Makeup जैसा लुक देना पसंद है, तो Perfect 365 Makeover ऐप आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इस ऐप मे कई तरह के Beauty इफेक्ट्स और फिल्टर्स देखने को मिलते हैं।

जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो को गोरा कर सकते हैं, और डार्क सर्कल हटा सकते है। साथ ही अन्य भी कई तरह के Makeup Retouch दे सकते हैं। इस ऐप मे आपको हेयर कलर को बदलने का भी फीचर मिलता है, जिसका उपयोग करके आप अपने बालों को बहुत चमकदार बना सकते हैं।

इन सब के अलावा इस ऐप मे Pro Beauty फिल्टर्स भी मिलते है जिससे आप एक क्लिक मे ही अपने फोटो मे अलग अलग तरह के बदलाव ला सकते हैं।

ये App खासकर उनके लिए बनाया गया है जो अपने चेहरे पर बिल्कुल Realistic Makeup जैसा Look पाना चाहते है आपको इसमें बहुत सारे Makeup के Features देखने को मिल जाएगी जैसे – गोरा करना, ब्लैक Eye हटाना आदि।

Application NamePerfect 365 Makeover
Size75 MB
Rating4.3 Star
Download50 Million+

Perfect365 Makeover Application के खास फीचर्स

  • इस ऐप मे 20+ Makeup Filters और ब्यूटी टूल्स मिलते है जिसको आप आसानी से अपने फोटो मे इस्तेमाल कर सकते है।
  • Dark Circle Remover, Eye Lashes, Magic Brush जैसे फीचर का भी आप इस्तेमाल कर सकते है।
  • Perfect365 Makeover ऐप मे एक Auto Beauty Camera भी होता है जिससे फोटो क्लिक करने पर फोटो Automatically एडिट हो जाती है।
इन्हें भी देखें :-  YouTube Nahi Chal Raha Hai इस प्रॉब्लम को ठीक करने के 15+ आसान तरीके

Perfect 365 Makeover Features

  • 20 makeup & beauty tool
  • Add liners
  • Beauty Squad
  • Pro Beauty Filters
  • Dark Circle Remover
  • Eye LasheMagic Brush Pro
  • Counter And Highlighter
  • Hair Style Color
  • Auto Beauty Camera
  • और भी बहुत सारे

Download Perfect 365

10. B612 Selfie Camera And Photo Editor App

B612 Selfie Camera And Photo Editor App

B612 एक बहुत ही बढ़िया Selfie Camera और फोटो एडिटिंग ऐप है। आपने भी B612 Selfie Camera के बारे मे सुना होगा क्योंकि यह सबसे अच्छे फोटो बनाने वाला ऐप मे से एक है जिसका उपयोग ज्यादातर लोग अपनी सुंदर Selfie लेने के लिए करते है।

इस ऐप का सबसे खास फीचर यह है की जब आप इस ऐप के द्वारा Selfie लेते है तो यह फोटो को अपने आप ही सुंदर बना देता जिससे फोटो देखने मे बहुत ही अट्रैक्टिव लगती है। इसके साथ ही इस ऐप पर आप अपनी फोटो को एडिट भी कर सकते हो।

दोस्तों B612 के बारे में आप सभी को जरूर पता होना चाहिए क्योंकि ये One Of Best Selfie कैमरा App है। और साथ ही में यह फोटो एडिटिंग काम भी करता है। इस App की सबसे खास बात यह है कि ये सेल्फी को आटोमेटिक ही सुंदर बना देता है और फोटो देखने मे बहुत अट्रैक्टिव लगती है।

इसमें आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। Photo Effects, Filters, Makeup Camera जैसे फीचर्स इसे अन्य App से अलग बनाता है और इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि इसे अभी तक पचास करोड़ लोगों द्वारा वर्ल्डवाइड डाउनलोड किया जा चुका है।

Application NameB612
Size113 MB
Rating4.3 Star
Download500 Million+

B612 Selfie Camera App के खास फीचर्स

  • B612 Selfie Camera मे आपको एक बहुत ही बढ़िया Smart Camera मिलता है।
  • इस ऐप मे बहुत सारे Trending Stickers और Templates मिलते है जिनका उपयोग आप अपनी फोटोस को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कर सकते हैं।
  • B612 ऐप मे आपको Makeup Effect, AR Make Up, Advance कलर एडिट जैसे कई सारे अलग-अलग फीचर्स मिलते है।
  • इस ऐप मे आप कई तरह के फिलटर्स का उपयोग करके अपनी फोटो को शानदार बना सकते हैं।

B612 Selfie Camera Features :-

  • Trending Stickers
  • Templates
  • Layouts
  • Makeup Effects
  • Smarter Camera
  • Filters
  • Smart Beauty
  • AR Makeup
  • Advance Color Edit
  • Borders & Crop
  • Natural Portrait Edit
  • और भी बहुत सारे

Download B612

11. PhotoFunia

PhotoFunia photo banane wala appsयदि आपको थोड़ा सा भी फोटो बनाने नहीं आता तो ये एप आपके लिए ही है। इस एप मे आपको इमेज एडिटिंग के थोड़े से ही फीचर्स मिलते हैं लेकिन इस एप में मिलने वाले फोटो एडिटिंग के ऑप्शन कमाल के होते हैं जैसे आप अपने फोटो को किसी अखबार में लगा पाएंगे जो देखने मे बिल्कुल रीयलिस्टिक जैसा ही लगेगा।और देखने वालों को लगेगा की सही में किसी अखबार में आपकी तस्वीर छपी है और ऐसे ही कई सारे टेम्पलेट मिल जाएंगे जो आपको फोटो को डिफरेंट प्रकार का लुक देगा यदि आप शौक रखते है कुछ ऐसा तो इसे नीचे लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Application NamePhotoFunia
Size3.8 MB
Rating4.7 Star
Download10 Million+

PhotoFunia App Features

  • Fun Effects
  • Create Seamless Looking
  • Brass Frame
  • Space Selfie
  • Crafted Effect

Download PhotoFunia

12 LightX App

LightX App

अगर आप को भी फोटो एडिटिंग करते वक्त अपने Face को Enhance करना ज्यादा ही पसंद है तो LightX फोटो एडिटिंग ऐप आपके लिए आपके लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि LightX फोटो एडिटिंग ऐप मे आप फोटो एडिटिंग से संबंधित सभी काम जैसे की Background Remove करना, Hair Color Change करना, फेस क्लीन और चेहरे के शेप को बदलना आदि सभी काम कर सकते है।

LightX अपने आप मे All In One एप्लीकेशन है और ये कहना गलत नहीं होगा क्योंकि इस एप में फीचर्स की कमी नहीं है इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि इतने सारे फीचर्स होने के बावजूद केवल इसका साइज 25 MB है। Photo Banane Wala Apps

Application NameLightX
Size25 MB
Rating4.5 Star
Download10 Million+

LightX App के खास फीचर्स

  • LightX एक बहुत ही बढ़िया Standard फोटो एडिटिंग ऐप है।
  • इसमें कई तरह के प्रोफेशनल एडिटिंग टूल्स मिलते है जिनसे High Quality की इमेज एडिटिंग की जा सकती है।
  • इस ऐप मे किसी भी इमेज की Background को बदल सकते है।
  • Lightx मे आप कई सारे फोटो को एक साथ Merge कर सकते है।
  • यह एक बहुत ही पुराना और Trusted ऐप है जिसे 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है।

LightX Photo Editor Features

  • Photo Background Changer
  • Color Splash Photo Effects
  • Merge photos
  • Professional Image Editing Tools
  • Photo Transform Tools
  • Standard Photo Editing
  • Blur Photo Editor

Download LightX Photo

 

13. Picsa Photo Editor

Picsa Photo Editor

Photo Editor Picsa Lyrebird Studio द्वारा बनाया है और ये भी अपने आप कुछ अलग पहचान रखता है इसका अंदाज़ा आप इस बात से कर सकते है इसे दस करोड़ लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है इसमें आप अपने फोटो को Fancy Look दे सकते है।

इसमें आपको Funny Filters, Photo Effects, & Selfie Camera जैसा पॉपुलर फीचर्स देखने को मिल जाता है और खास कर भारत के लोगो द्वारा इसे ज्यादा पसंद किया गया है क्योंकि इसके फीचर्स कुछ इसी प्रकार है कि भारतीयों को पसंद आये।

Application NamePicsa Photo Editor
Size49 MB
Rating4.5 Star
Download100 Million+

Picsa Photo Editor App Features

  • Cool Wing
  • Neon Spirals
  • Drip Effects
  • Sketch Effects
  • Background Fx
  • Motion Effects

Download Picsa Photo Editor

14. Toolwiz Photos Pro Editor

Toolwiz Photos Pro Editor

दोस्तों Toolwiz Photos Pro Editor भी एक बहुत ही शानदार Photo Editing करने वाला App है इसमें आपको Magic Filters का भी Option दिया गया है जिनके द्वारा आप अपने फोटो को बहुत ही Gorgeous बना सकते हैं।

Personally मुझे इसमें सबसे अच्छा Features Urban Effect का लगा जिसके द्वारा आप अपने फोटो को किसी दीवार पर दिखा सकते है वो भी बिल्कुल Reality जैसा लगेगा कि सही मायने में दीवार पर आप की तस्वीर किसी Havy Artist ने बनाई हो। Photo Banane Wala Apps

App NameToolwiz photos – Pro Editor
Size85 MB
Rating4.5 Star
Download10 Million+

Toolwiz App के खास फीचर्स

  • Toolwiz मे ऐसे कई सारे Magic Filters है जिसका आप उपयोग कर सकते है।
  • Perfect Tone फिल्टर्स और Face Changer जैसे फीचर का उपयोग करके किसी भी फोटो को शानदार बनाया जा सकता है।
  • Color Effect, White Balance, Gradient Map जैसे और भी कई सारे अच्छे फीचर्स हैं जिसके प्रयोग से फोटो को अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है।
  • यह एक बहुत ही बढ़िया फोटो बनाने वाला ऐप है, जिसे 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।

Toolwiz Photo Pro Features

  • Magic Filters
  • Double Exposure
  • Perfect Tone Filter
  • Layers Rotate
  • Lens Correction
  • Magic Cutout
  • Color Effect
  • White Balance
  • Gradient Map
  • Image Enhance
  • Colour Lead Painting
  • Slim Face
  • Face Changer

Download Toolwiz Photo Pro

15. YouCam Perfect – Camera & Photo Editor

YouCam Perfect Camera Photo Editor

यदि आप चाहते हैं की Real Time सेल्फी खींचते वक्त ही आप अपने फोटो को एडिट कर सकें तो Youcam आपके लिए ही है इसमें आप रियल टाइम फोटो को एडिट कर सकते है और देख सकते है कि आपका फोटो कैसा दिख रहा है।

इतना ही नहीं आप Offline माध्यम से भी फोटो को एडिटिंग कर सकते हैं। इस ऐप मे वो सभी फीचर्स है जिनसे एक अच्छा फोटो बनाया जा सकता है। इसलिए Youcam Perfect एक बहुत बढ़िया Photo Banane Wala App है। इस ऐप मे आप Offline Mode मे भी सभी तरह के एडिटिंग टूल्स का उपयोग कर पाएंगे। Photo Banane Wala Apps

Application NameYouCam Perfect
Size75 MB
Rating4.4 Star
Download100 मिलियन

YouCam Perfect App के खास फीचर्स

  • Youcam Perfect ऐप मे Decorating फिल्टर्स की मदद से किसी भी फोटो को बहुत ही खूबसूरत तरीके से Decorate कर सकते है।
  • अपनी फोटो मे किसी भी Unwanted Object को हटाया जा सकता है।
  • इस ऐप मे Magic Brush, Smile Feature, Perfect Pics, जैसे कई सारे फीचर्स है जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को बहुत ही शानदार बना सकते हैं।
  • अगर आपको किसी की भी फोटो मे उसके दांतों को साफ बनाना है तो इस ऐप मे दिए गए Get Bright & Whiter Teeth जैसे फीचर्स की मदद से आप वो भी कर सकते हैं। 

YouCam Perfect App Features

  • Decorate Photos
  • Layer Up Photos
  • Edit With Magic Brush
  • Create Memories
  • Perfect Pics
  • Get Bright White Teeth
  • Remove Object
  • Smile Features

Download YouCam Perfect

16. NeonArt Photo Editor

NeonArt Photo Editor

शायद आप सभी ने Neon फोटो के बारे में जरूर सुना होगा और आप सोच रहे होंगे कि इस एप्लीकेशन में एडिटिंग का काम कितना मुश्किल है, लेकिन आप घबराएं नहीं इस एप्लीकेशन की मदद से आप बिल्कुल आसानी से केवल मिनटों में अपने फोटो पर Neon लाइट लगा सकते हैं।

इसमें आप चाहे तो सोशल मीडिया डीपी बना सकते है और अपने सोशल एकाउंट पर लगा सकते है और वाकई में ऐसा करना आपको बहुत मजेदार लगेगा। अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं चाहे तो इसे नीचे लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Application NameNeonArt Photo Editor
Size47 MB
Rating4.2 Star
Download1 Million+

NeonArt Photo Editor App Features

  • One Tap Effects
  • Aesthetic Filter
  • Neon Stickers
  • Neon Effects
  • Blur Background
  • Awesome Spirals
  • Neon Wings

Download NeonArt Photo Editor

17. PhotoDirector

PhotoDirector

यदि आप मोबाइल से Photo Banane Wala App Download करना चाहते हैं, तो PhotoDirector App आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड blur और Object Remove आसानी से कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन में आपको और भी बहुत सारे कमाल के फीचर्स मिल जाते हैं। इसकी प्लेस्टोर पर डॉनलोड 50M+ और रेटिंग 4.5 की है।

इस App में आपको अपने फोटो को सुंदर और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए कई सारे पॉवरफुल AI और Creative Tools मिल जाएंगे जो अपने सेल्फी को पहले के मुकाबले काफी सुंदर बना देंगे और ये All in One फोटो एडिटर ऐप है।

इसे Cyber Link Corporation द्वारा 2014 को रिलीज किया गया था और इसके फीचर्स के हिसाब से इसका साइज काफी Havy देखने को मिल जाता है जो ये दर्शाता है कि ये कितना फीचर्स प्रोवाइड करता है। Photo Banane Wala Apps

App NamePhoto Director
Size135 MB
Rating4.5 Star
Download50 Million+

PhotoDirector Features

  • Animated Decorations
  • Use AI to Create Powerful Edit
  • Face Shaper
  • Light Rays
  • Magic Brush
  • Photo Retouch
  • Pic Collage Maker
  • Gradient Masks
  • Sticker Maker
  • Object Removal
  • Change background
  • Light Rays
  • Magic Brush
  • Blur Photo Editor
  • Vignette Tools

Download Photo Director

18. MotionLeap Animator App

MotionLeap Animator App

Motion Leap नाम से ही पता चल रहा है Motion मतलब की ये App आपके फोटो में जान डाल देगा अगर आपके पास कोई अच्छा खासा फोटो है उसे और भी ज्यादा Attractive बनाना चाहते है तो इस App को अपने फोन में जरूर Install करें।

आप जैसे ही इस App को Install करेंगे तो आपको डेमो में एक Water Fall के सामने खड़ा एक व्यक्ति दिख जाएगा और इस App की मदद से Waterfall को काफी आसानी से थोड़ा आगे पीछे कर सकते है और कई सारे Animation भी है उनका उपयोग करके आप अपने फोटो को और भी निखार सकते है। Photo Banane Wala Apps

App NameMotion Leap – photo Animator
Size84 MB
Rating4.3 Star
Download50 Million+

MotionLeap Animator App के खास फीचर्स

  • MotionLeap एक 3D एडिटर ऐप है जिसकी मदद से आप आसानी से 3D फोटो बना सकते है।
  • कई तरह के एनीमेशन इफेक्ट्ससे किसी भी पुरानी से पुरानी फोटो मे जान डाल सकते हैं।
  • इसमें बहुत ही शानदार Cinematic इफेक्ट्स मिल जाते है जिसका प्रयोग आप अपनी फोटो पर फ्री मे कर सकते हैं।
  • इस ऐप मे किसी भी फोटो का Background आप आसानी से Blur करके DSLR Blur इफेक्ट डाल सकते है।
  • MotionLeap Overall एक Creative फोटो एडिटिंग और Animating ऐप है।
इन्हें भी देखें :-  Instagram Par Like Kaise Badhaye? इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं (100% Working Method)

Motion Leap Photo Editor App Features

  • Animation effects
  • 3D picture editor
  • Easily create 3D
  • Add unique overlay
  • Cinematographic effects
  • Creative photo editor
  • background blur
  • Color 3D text
  • Add images
  • Make skies movie
  • 3D camera effects, And many more …

Download MotionLeap Animator App

19. Photo Lab Picture Editor

Photo Lab Picture Editor

अगर आप अपने Photo को यूनिवर्सल एडिटिंग करना चाहते है तो Photo Lab आपके लिए ही बना है, क्योंकि यह एक बहुत पुराना और trusted app है जो करीब 2010 में Playstore पर आया था और आप सोच सकते है कि ये कितना कमाल का फोटो एडिटिंग करता होगा।

इसमें आपको कई सारे यूनिवर्सल एडिटिंग फीचर्स देखने को मिलेगा जैसे आप अपने फोटो में Lighting भर सकते है और अपने फोटो Animated बना कर Instagram पर अपना Dp लगा सकते हैं।

Photo Lab मे भी आप अपनी Image को Vector Art जैसे एडिट कर सकते हैं। अगर आप भी अपने फोटो को Universal तरीके से एडिट करना चाहते हैै, तो Photo lab बहुत ही शानदार ऐप है। इस ऐप मे आपको वैसे सभी फीचर्स मिल जाएंगे जिनसे आप World Class एडिटिंग कर सकते है।

इस ऐप के द्वारा किसी भी Image मे आप Contrast / Lighting कम या ज्यादा कर सकते हैं। अगर आप कोई Animated फोटो बनाना चाहते है, तो PhotoLab का इस्तेमाल जरूर करें यह बहुत ही पॉपुलर और भरोसेमंद ऐप है जिसे 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है। Photo Banane Wala Apps

App NamePhoto Lab Picture Editor
Size18 MB
Rating4.4 Star
Download100 Million+

Photo Lab App के खास फीचर्स

  • Photo Lab से आप बहुत ही शानदार तरीके से किसी भी फोटो को एडिट कर सकते है।
  • इस ऐप मे ऐसे कई सारे फिल्टर होते है जिनसे आप किसी भी फोटो मे Realistic फोटो एडिटिंग इफेक्ट्स डाल सकते है।
  • Photo Lab मे College Effect, Photo Filters, Face Montage, Glitch Art,Smart Touchup जैसे कई सारे फीचर्स मिलते है जिनसे किसी भी फोटो को बहुत ही अच्छे तरीके से बनाया जा सकता है।

Photo Lab Picture Editor Features

  • Collage effects
  • Photo filters
  • Picture frame
  • Animated effects
  • Realistic photo effects
  • Face photo montage
  • Glitch art
  • Rgb shift
  • Smart touch up 

आप इन सभी Features का यूज करके अपने फोटो को एक अलग ही Look दे पाएंगे इसे आप नीचे दिए गए Links से Download कर सकते है।

Download Photo Lab Picture Editor

20. Fotogenic Face & Body Tune

Fotogenic Face Body Tune

Fotogenic भी एक बहुत ही बेहतरीन फोटो को निखारने वाला App है और ये एक All In One फोटो बनाने वाला app है। मतलब की आप इससे अपने चेहरे को तो सुंदर कर ही पाओगे साथ ही में अपने Body पर भी बहुत Changes कर पाओगे जैसे Tatto लगाना Six Pack Add करना और भी बहुत कुछ।

ये Photo बनाने का Application लोगों को इतना पसंद है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि play store पर इस एप्लीकेशन को 4.9 का Star Rating मिला हुआ है। ऐसा बेहतरीन Rating आपको किसी भी अन्य Photo बनाने वाला App को नहीं मिला हुआ है।

Application NameFotogenic Face & Body Tune
Size37 MB
Rating4.7 star
Download50 Million+

यदि आप Stylish Photo banane wala Apps ढूंढ रहे है, तो आपको Fotogenic एप को इस्तेमाल करनी चाहिए। इस ऐप द्वारा आप अपने फोटो पर Tatoo और Signature जैसे effect add कर सकते हैं। Photo Banane Wala Apps

हालांकि इस एप्लीकेशन को काफी कम लोग जानते है। लेकिन इस app में आपको बहुत से ऐसे फीचर्स मिलेंगे जिसे आप अपने फोटो को आकर्षित बना सकते है। इस ऐप की Download 5M+ और Rating 4.5 की है। Photo Banane Wala Apps

Fotogenic Features

  • Add Tattoo in image
  • Add Signature in image
  • Add Makeup in image
  • Add Color Splash in image
  • Highlights & Shadows
  • Lens Flare
  • Funny Brushes
  • Stretch
  • Crop
  • Text on path
  • Speech bubble
  • Slimmer
  • Make option
  • Body Editing
  • Add Tattoo
  • Bronze skin
  • Defocus
  • Colour Adjustment Paint
  • Textures
  • Red eyes
  • Lens Flare, And Etc.

इसमें और भी ज्यादा Features है दिए गए है मैने तो सिर्फ Important Features के बारे मे बताया है इन Features का यूज़ करके आप अपने पूरे बॉडी का Look बदल सकते हैं।

Download Fotogenic

21. Cymera – Photo Editor Collage Maker

Cymera Photo Editor Collage Maker

दोस्तों Cymera Photo Editor एक बहुत ही बढ़िया फोटो बनाने वाला ऐप है और फ्री सेल्फी कैमरा भी है इसमें तो आप अपने फोटो को एडिट कर ही सकते है और साथ ही में एक अच्छा खासा Realtime फोटो भी खिंच सकते है। Photo Banane Wala Apps

इसमें कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगी Real-time Selfie Filters, Dslr Blur Effect, Selfie Filter & Beauty Makeup, Collage Maker & Poster Tool, Add Beautiful Smile, Smaller & V-shaped Face, Skin Glow Tool Etc

Application NameCymera
Size94 MB
Rating4.6 Star
Download100 Million+

Cymera App Features

  • Edit Body Shape
  • Free Items
  • Beauty effect
  • Photo Editor
  • Lenses
  • Beauty Camera

Download Cymera

23. Comics And Cartoon Maker

Comics And Cartoon Maker

जैसा कि आपको नाम से ही अंदाजा हो गया होगा कि ये फोटो बनाने वाला App कैसा होगा। सभी लोगों का फोटो एडिटिंग का Requirement अलग अलग होता है किसी को Background हटाना होता है तो किसी को अपना फोटो अच्छा दिखाना होता है तो बहुत से लोगों को अपना Photo Comics और Cartoon जैसा चाहिए होता है तो ये App खासकर उन्हीं लोगों के लिए है।

इस App को चलाना बहोत आसान है Simple आप के एक फोटो Cartoonist , Black & White Linedraw जैसे कई सारे Filters दिए गए है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को बना सकते है। Photo Banane Wala Apps

अगर आपको Social Media पर लगाने के लिए DP चाहिए जो Cartoon टाइप का हो रियल Image नहीं लगे तो ये संभव है इस App की मदद से इस एप्लीकेशन में बहुत सारे Comics shape है जिसे आप अपने फोटो को Convert कर पाओगे और काफी सारे यूनिक Stickers भी दिए गए जिससे आप अपने फोटो को और भी अच्छा बना पाओगे।

App NameComics And Cartoon Maker
Size14 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

Comics And Cartoon Maker

  • Generate memes
  • Add speech balloon
  • Comic effects
  • photo effect
  • photo to cartoon
  • Apply filters, And Many other.

Download Comics And Cartoon Maker

24. Afterlight

Afterlight Photo banane wala apps

ये भी एक बहुत ही बढ़िया Photo Banane Ka Apps है इस App की खास बात ये है कि आप Present फोटो को अच्छा बना पाओगे मतलब आपके फोटो को और भी निखारने का काम करता है।Photo Banane Wala Apps 

और इस एप में बहुत सारे Lighting Filters भी मौजूद हैं। जिन्हें यूज करके आप अपने Images को बहुत अट्रैक्टिव बना पाओगे इसमें आपको बहुत सारे Contrast के ऑप्शन मिल जाते हैं और कई सारे Texture को Add कर पाओगे।

जैसे अगर आपने कोई फोटो क्लिक किया और आप उस फोटो को बहुत पुराने जमाने का बनाना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन में दिए गए फीचर्स से आप ऐसा कर सकते हैं।

App NameAfterlight
Size6 MB
Rating4.0 Star
Download10 Million+

Afterlight App Features

  • Cropping and Transforming Tools
  • Frames
  • 66+ Textures
  • 59+ Filters
  • Lighting Effects
  • Adjustment Tools
  • Snappy Tools
  • Enhance your Image
  • 27+ Fully Adjustable Filter
  • Instant Create 35 mm Film
  • Crop PhotFrames, And many Other.

Download Afterlight

25. Facetune 2 – Selfie Editor

Facetune 2 Selfie Editor

अगर आप Selfie लेने के शौकीन है और बहुत ज्यादा Selfie लेते है तो आपको यह Application के बारे में जरूर जानना चाहिए ये App खासकर चेहरे को Editing करने के काम आता है, जैसे Face से झुर्रियां हटाना हो या Pimples को गायब करना ये सभी काम इस App के लिए बहुत आसान है।Photo Banane Wala Apps 

इसमें आपने चेहरे पर और भी कई सारे काम के सकते है जैसे आंखों का Colour बदलना हो या Hairstyle को कोई नया लुक देना हो। Overall इस Application से आप अपने चेहरे को काफी Beautiful बना पाओगे।

Application NameFacetune 2 selfie editor
Size121 MB
Rating4.2 Star
Download50 Million+

Facetune 2 – Selfie editor Features

  • Artist Editing Tools
  • Fun Effect
  • Hair Colors
  • Color light Effects
  • Create Blur
  • Crop
  • Fine Tune Effects
  • Blemish Remover
  • Makeup Brushes
  • Teeth Whitener
  • Face Shaping
  • Define leaps,
  • Eyebrow, And Many other Features

Download Facetune 2

26 Picku Photo editor

Picku Photo editor

दोस्तों ये App बहुत ही कमाल का है हालांकि इसका नाम थोड़ा अजीब सा है Picku Photo Editor पर इसमें आपको Smart Cutout का ऑप्शन देखने को मिलता है जिससे आप अपने फोटो के Background में दो यूनिक फोटो को Add कर सकते है। 

और इस एप्लीकेशन में आपको 100 से ज्यादा Cut Out Template देखने को मिलते हैं, जिससे आप अपने फोटो के Background को Remove कर Template के कई सारे Background को Add कर फोटो को बहुत ही बेहतरीन बना सकते हैं।

App NamePicku Photo editor
Size30 MB
Rating4.5 Star
Download10 Million+

Picku Photo Editor Features

  • Double Exposure
  • Erase Photo Background
  • Change The Background
  • Beauty Effect
  • 100+ Emoji
  • Frame Background & Other Template
  • Blur your Photo
  • Magic Template
  • Filters Effects
  • RGB Color Editing Tools
  • Cartoon Filters & others Amazing Filters
  • Cut Out Templates & Many More.

Download Picku Photo

27. Nature Photo Editor

Nature Photo Editor

दोस्तों यदि आपको भी Nature के साथ लगाव है और आप भी तलाश में रहते है किसी गार्डन, पेड़ या फिर बारिश के मौसम में अपने फोटो को खिंचना तो आप इस Nature Photo Editor ऐप से कर सकते है इसमें आप अपने फोटो को बेहद ही आसानी से Nature के साथ जोड़ सकते है। Photo Banane Wala Apps

क्योकि ये ऐप खासकर सिर्फ प्राकृतिक फोटो को एडिट करने के लिए बनाया गया है यदि आप भी Nature के साथ फोटो खिंचाने का शौक रखते हैं तो इसे जरूर डाउनलोड करें।8

App NameNature Photo Editor
Size11 MB
Rating4.0 Star
Download1 Million+

Nature Photo Editor App Features

  • Simple Touch Gestures To RotatNature Photo Frames
  • Nice and colorful stickers
  • Add text with different fonts
  • Simple and powerful user interface

Download Nature Photo Editor

28. Toon App : Ai Cartoon Photo Editor

Toon App Ai Cartoon Photo Editor

आप भी चाहते है अपने फोटो को Cartoon बनाना तो ये ऐप आपके लिए ही है ये एक AI कार्टून ऐप है जो आपके फोटो को आटोमेटिक कार्टून बनाकर दर्शाता है। इसमें आपको अपने फोटो को कार्टूनिस्ट बनाने के लिए कोई भी एडिटिंग टूल का उपयोग नहीं करना होगा। Photo Banane Wala Apps

और क्या आपको पता है कि इसे भी Lyrebird Studio द्वारा बनाया गया है जो एक भारतीय कंपनी है यही कारण है कि ये ऐप भी काफी ज्यादा इंडिया में पॉपुलर हो गया है और सभी लोग इसका इस्तेमाल करना पसंद करते है।

App NameToon App
Size27 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

Toon App Features

  • New Toon App Filters
  • Cartoon Yourself
  • Cartoon Photo Editor
  • Cartoon Face Filter
  • Over 450+ Templates
  • One -Tap Avatar Maker
  • Toon Yourself
  • Caricature Maker

Download Toon App

Also Read :-

FAQ About Best Photo Banane Wala Apps

Q. फोटो बनाने का ऐप कौन सा अच्छा है?

Ans : फोटो बनाने के लिए हर एक यूजर की अपनी अलग जरूरत होती है, जैसे कोई फेस ब्यूटी अच्छी चाहता है, तो कोई फोटो का बैकग्राउंड अच्छा चाहता है, कोई बालों को अच्छे से सजाना चाहता है, तो कोई logo और banner आदि डिजाइन करना चाहता है, सबकी अपनी अपनी requirement होती है।

और यहां ऊपर आर्टिकल में हमने इन सभी जरूरतों के हिसाब से Best Photo Banane Wala Apps के बारे में जानकारी दी है आप अपनी जरूरत के हिसाब से उनमें से कोई भी एप डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. फोटो बनाने वाला ऐप कैसे डाउनलोड करे?

Ans :- ऊपर आर्टिकल में बताए गए सारे एप्लीकेशन Play Store पर उपलब्ध हैं एवं उन सभी के डाउनलोड लिंक भी ऊपर दे रखे हैं। आप चाहे तो उन्हे google play store से डाउनलोड कर सकते हैं या ऊपर दिए गए लिंक द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. फोटो बनाने का सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?

Ans : वैसे तो इस पोस्ट में बताए गए सभी App बढ़िया है, लेकिन फोटो बनाने का सबसे बढ़िया ऐप में ज़्यादातर लोग picsart और Snapseed को इस्तेमाल करते है। जिससे काफ़ी अच्छी Quality में फोटो Editing होती है।

Q. चेहरे को सुन्दर बनाने वाला ऐप बताइये?

Ans : चेहरे को सुन्दर बनाने वाला ऐप Collage Maker और Fotogenic है, इसके इस्तेमाल से आप अपने फोटो को काफ़ी अच्छा Natural Bright Tone दे सकते हैं।

तो दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने आपको 25 से भी ज्यादा Best Photo Banane Wala Apps के बारे में जानकारी दी है। और साथ ही में हर एक एप्लीकेशन के बारे में अलग अलग डिटेल्स की उस एप्लीकेशन में क्या क्या फंक्शन उपलब्ध हैं, इन सबके बारे में जानकारी दी है।

दोस्तों उम्मीद करते हैं की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Best Photo Banane Wala Apps इस बारे में जानकारी मिल गई होगी। और आपको यह सभी Photo Banane wali Apps पसंद आई होगी। इनमें से किसी भी Photo Banane Wala Apps Download करना चाहते हैं, तो आप इन्हे Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं, यह सभी Photo Banane ka Apps बिल्कुल Free है। Photo Banane Wala Apps

दोस्तों यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा, दोस्तों अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी मिल जाए।

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी।

अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे 5 star रेटिंग दीजिए!

Average rating 5 / 5. Vote Count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment