iQOO Z9x 5G के आगे महंगे फोन छूट जाएंगे पीछे, जान लें कीमत और फीचर्स

5
(1)

iQOO Z9x 5G : शानदार फीचर्स के साथ बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन

iQOO Z9x 5G : अगर आप मिड बजट सेगमेंट में एक दमदार स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो iQOO 9x एक शानदार ऑप्शन हो सकता है, जो 6000mAh बैटरी के साथ ही दमदार फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

iQOO Z9x 5G phone

iQOO ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने iQOO Z9x 5G को पेश किया है, जो ब्रांड का लेटेस्ट बजट 5G फोन है. ये हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8GB RAM दिया गया है. फोन Android 14 पर काम करता है।

इसमें 128GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है. iQOO Z9x 5G में कंपनी ने 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

iQOO Z9x के स्पेसिफिकेशन

  • 6.72″ Full HD+ 120हर्ट्ज़ डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Zen 1 प्रोसेसर
  • 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज
  • 50MP डुअल रियर कैमरा
  • 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 44 वॉट फास्ट चार्जिंग
  • 6,000 mAh बैटरी

iQOO Z9x 5G में दी गई है हाई रिफ्रेश वाली स्क्रीन

iQOO Z9x 5G

iQOO Z9x 5G फोन 20.06:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जिसमें 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। इस डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 1000nits हाई ब्राइटनेस मिलती है।

इन्हें भी देखें :-  6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आया Itel P40 स्मार्टफोन, लाजवाब कैमरा क्वालिटी और फीचर्स के साथ देखिए कीमत

iQOO Z9x 5G प्रोसेसर

iQOO Z9x 5G Smartphone processor detail

iQOO Z9x 5G फोन को एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है जो FunTouch OS 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट 560K+ AnTuTu Score प्राप्त कर चुका है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 710 जीपीयू दिया गया है।

परफॉर्मेंस रिजल्ट / Performance Score

AnTuTu Benchmark552168
AnTuTu CPU Score196565
AnTuTu GPU Score94574
AnTuTu Memory Score125003
AnTuTu UX Score136026
Geekbench Single Core938
Geekbench Multi Core2735
PC Mark Performance9715

iQOO Z9x 5G में दी गई है वचुर्अल रैम

 

भारतीय बाजार में iQOO Z9x 5G फोन को 8GB RAM पर लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल 8GB Extended RAM भी सपोर्ट करता है जो फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़कर आइकू ज़ेड9एक्स को 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। कंपनी की मानें तो यह मोबाइल एक साथ 27 Apps को रन करने की क्षमता रखता है। वहीं स्मार्टफोन 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

iQOO Z9x 5G की कैमरा डिटेल्स

फोटोग्राफी के लिए iQOO Z9x 5G Smartphone डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो F/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में F/2.05 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

इन्हें भी देखें :-  108MP कैमरा के साथ आया Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन, फीचर्स और कीमत जान हो जाएंगे हैरान

iQOO Z9x 5G Smartphone Battery

डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

iQoo Z9x 5G की Price

iQoo Z9x 5G स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ग्रीन और ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा। यह डिवाइस तीन कलर अलग रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।

इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 14,499 रुपये है। इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन वाला फोन 15,999 रुपये में आएगा।

फोन को अमेजन और IQOO ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 21 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर का लुत्फ उठा पाएंगे।

इस स्मार्टफोन को आप यहां नीचे दिए गए Buy Now के ऑप्शन पर क्लिक करके Amazon से खरीद सकते हैं।

Buy From Amazon 

Also Read :- 108MP कैमरा के साथ आया Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन, फीचर्स और कीमत जान हो जाएंगे हैरान

iQOOZ9x 5G, 5G Smartphone, iQOOZ9x, iQOO India, MidRange Phone, Gaming Smartphone, Fast Charging, Snapdragon Processor, iQOOZ9x 5G Camera Performance, iQOOZ9x 5G Battery Life, Tech Review, Affordable 5G, Mobile Photography, Smartphone Launch, Latest Technology, iQOOZ9x 5G Features, iQOOZ9x 5G Specification, iQOOZ9x 5G Details, iQOOZ9x5G Price in India

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी।

अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे 5 star रेटिंग दीजिए!

इन्हें भी देखें :-  Poco M6 Plus 5G: 108MP कैमरा वाले इस स्मार्टफोन के फीचर्स हैं खास, कीमत जान उछल पड़ेंगे आप

Average rating 5 / 5. Vote Count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Nitin Kumar
Nitin Kumar

 कविता देवी  हिन्दी में जानें ब्लॉग की Founder और Author है। इन्हें हमेशा से इंटरनेट पर जानकारी पढ़ना और उसे अन्य लोगों के साथ शेयर करना पसंद है। अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *