MCU Full Form in Hindi | MCU का मतलब क्या होता है? जानें MCU के बारे में जरुरी बातें

5
(1)

MCU Full Form

नमस्कार दोस्तों हमारी इस वेबसाईट हिन्दी में जानें पर आप सभी का स्वागत है तो दोस्तों अक्सर google पर एक term बहुत ज्यादा सर्च किया जाता है की MCU का मतलब क्या होता है? What is MCU Full form? तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको यहीं बताएंगे कि MCU का फुल फॉर्म क्या होता है? What is MCU Full form? या MCU टर्म को किस संदर्भ में यूज किया जाता है?

तो दोस्तों यहां आपको बता दें कि MCU टर्म के एक से अधिक Full Form होते हैं, हर अलग फील्ड में MCU शब्द का इस्तेमाल अलग अलग संदर्भ के लिए किया जाता है। इसलिए यहां पर इस आर्टिकल में हमने MCU टर्म (शॉर्ट फॉर्म) हर एक फील्ड के हिसाब से अलग अलग full form दिए हैं। आपको जिस भी फील्ड के लिए इस MCU टर्म (शॉर्ट फार्म) का Full form आप अपनी जरुरत के हिसाब से सभी अर्थ देख सकते हैं।

MCU Full Form in Medical

मेडिकल लाइन में MCU का फुल फॉर्म Micturating Cysto-Urethrogram (मिक्चुरेटिंग सिस्टो-यूरेथ्रोग्राम) होता है

MCU Full Form in Medical Term  Micturating Cysto-Urethrogram

MCU Full Form in Medical Term

यहां पर Micturating Cysto-Urethrogram (MCU) मूत्राशय और मूत्रमार्ग का एक एक्स-रे टेस्ट होता है  यह देखने के लिए जांच करता है कि मूत्राशय से मूत्र गुर्दे की ओर (पीछे की ओर) तो नही बह रहा है और क्या मूत्राशय सही तरीके से भरता है और खाली होता है?

MCU Full Form in Film industry

फिल्म लाइन में MCU का फुल फॉर्म Marvel Cinematic Universe (मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स) (MCU) होता है।

MCU Full Form in Film industry : Marvel Cinematic Universe

MCU Full Form in Film Line Marvel Cinematic Universe

Marvel Cinematic Universe (MCU) एक अमेरिकी मीडिया फ्रैंचाइज़ी है जो मार्वल स्टूडियो द्वारा निर्मित सुपरहीरोज की फिल्मों की एक सीरीज पर केंद्रित है जिसमे Iron Man, Avengers, Captain America सीरीज की फिल्मे शामिल हैं। 

ये फिल्में मार्वल कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित अमेरिकी कॉमिक पुस्तकों में दिखाई देने वाले पात्रों पर आधारित हैं। इसी फ्रैंचाइज़ी में टीवी सीरीज, शॉर्ट फिल्में, डिजिटल सीरीज और नोवेल्स भी शामिल हैं।  यह Marvel Cinematic Universe कॉमिक बुक्स में दिए गए ओरिजनल मार्वल यूनिवर्स की तरह ही सामान्य कथानक तत्वों, सेटिंग्स, कलाकारों और पात्रों के हिसाब से ही स्थापित किया गया था। 

इन्हें भी देखें :-  BE Full Form? BE का मतलब क्या होता है? जानें BE के बारे में जरूरी बातें…

इसे भी देखें :- PR Full Form in Hindi | PR का मतलब क्या होता है? जानें PR के बारे में जरुरी बातें

MCU Full Form in Technology

टेक्नोलोजी के फील्ड में MCU का फुल फॉर्म Multipoint Control Unit या Mobile Control Unit या Micro Computer Unit होता है।

MCU Full Form in Technology : Multipoint Control Unit / Mobile Control Unit / Micro Computer Unit

MCU Full Form in Technology Multipoint Control Unit

एक Multipoint Control Unit (MCU) एक प्रकार का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हार्डवेयर होता है जो एक मल्टी प्वाइंट कॉन्फ्रेंस सिस्टम में शामिल विभिन्न टर्मिनलों को आपस में जोड़ता है।  यह डिवाइस यूजर्स को कॉन्फ़्रेंस किए गए टर्मिनलों को डिस्प्ले करने के विभिन्न तरीकों को कंट्रोल करने की परमिशन देता है।

इसी तरह MCU टर्म के और अलग अलग फील्ड में जो Full Form हो सकते हैं वो यहां नीचे लिस्ट में दिए गए हैं। आप अपनी फील्ड (जरूरत) के हिसाब से इस MCU टर्म का Full Form देख सकते हैं।

ये भी जाने :- What is CMS Full Form? CMS का Full Form क्या होता है? जानें CMS के बारे में जरूरी बातें…

Some Other MCU Full Form

TermFull FormField
MCUMicturating Cysto UrethrogramMedical > Physiology
MCUMarvel Cinematic UniverseFilm Industry 
MCUMarvel Comics UniverseComics
MCUMobile Control UnitComputing
MCUMultipoint Control UnitTechnology
MCUMicro Controller Unit General Computing
MCUMiami Christian UniversityUniversities
MCUMarine Corps University Non-Profit Organizations
MCUMedium Close UpNews & Media
MCUMajor Crime UnitLaw & Legal
MCUMedical College of Wisconsin

 Colleges

MCUManual Control UnitMilitary
MCUMetallic Channel Unit Electronics
MCUMontlucon, France Airport Codes
MCUMetro Credit UnionCredit Unions
MCUManagement Control UnitBusiness Management
MCUMechanical Condition UnknownUnclassified
MCUMulti Connection UnitUnclassified
MCUMalt Color UnitsFood & Nutrition
MCUMultiway Control UnitUnclassified
MCUMedical Center of Washington Hospitals
MCUMan Cave UltrasCommunity
MCUMaster Control UnitNASA
MCUMulti-Cast Conferencing UnitComputer Networking
MCUMing Chuan University Universities
MCUMunicipal Credit UnionUnions
MCUMaintenance Communications UnitMilitary
MCUMetered Call Unit Telecom
MCUMagical Crimes UnitUnclassified
MCUMulti Cervical UnitUnclassified
MCUMackie Control UniversalUnclassified
MCUMachines Computations and UniversalityUnclassified
MCUMeadows Credit UnionUnions
MCUMetropolitan Congregations UnitedUnclassified
MCUMicro Cellular UrethaneUnclassified
MCUMemory Controller UnitUnclassified
MCUMissouri Credit UnionCommunity Unions
MCUMitochondrial Calcium UniporterUnclassified
MCUMy Chemical Uomance Chemistry
MCUMillbury Credit UnionUnions
MCUMilk Clotting UnitsMiscellaneous > Unclassified
MCUMajor Coloring UnitsMiscellaneous > Unclassified
MCUMoisture Cured UrethaneMiscellaneous > Unclassified
MCUMarvel Cinematic UniverseMiscellaneous > Unclassified
MCUMarymount California UniversityAcademic & Science > Universities
MCUMultipoint Conferencing UnitMiscellaneous > Unclassified
MCUMerry Christmas to UMiscellaneous > Unclassified
MCUMulti Cervical UshgMiscellaneous > Unclassified
MCUMonterey Credit UnionBusiness > Credit Unions
MCUModern Churchpeoples’ UnionCommunity > Religion
MCUMyanmar Consumers UnionCommunity > Unions
MCUMotion Control UnitComputing > IT
MCUMotor Control UnitAcademic & Science > Electronics
MCUMulti Channel UnitComputing > IT
MCUMulti Chip UnitComputing > IT
MCUMultipoint Conference UnitComputing > IT
MCUMicro Controller UnitAcademic & Science > Physics
MCUMaintenance Control UnitComputing > IT
MCUMarvel Car UniverseMiscellaneous > Automotive
MCUMastery Check UpCommunity > Educational
MCUMedia Control UnitMiscellaneous > Automotive
MCUMedia Converter UnitComputing > IT
MCUMemory Control UnitComputing
MCUMicro Code UpdateComputing
MCUModern Chesterfield UpholsteryUnclassified
MCUMicroprocessor Control UnitAutomotive
MCUMilitary Call-UpMilitary
MCUMineCraft UltimateGaming
MCUMineral Collectors of UtahAcademic & Science > Geology
MCUMission Computer UpgradeComputing > IT
MCUMission Control UnitGovernmental > NASA
MCUMixture Control UnitMiscellaneous > Automotive
MCUMobile Calibration UnitComputing > IT
MCUMain Control UnitComputing > Hardware
इन्हें भी देखें :-  What is RFO Full Form? RFO का Full Form क्या होता है? जानें आरएफओ के बारे में जरूरी बातें…

तो दोस्तों ऊपर हमने MPU टर्म के जितने भी Full Form (MCU Full Form) हो सकते हैं सारे ऊपर लिस्ट मे देने की कोशिश की है। आशा करते हैं इस पोस्ट के द्वारा आपको आपकी query “MCU का फुल फॉर्म क्या होता है? What is MCU Full Form” का answer मिल गया होगा। इसके अलावा अगर आपको MCU का ऊपर दी गई लिस्ट के अलावा कोई और Full Form पता हो तो आप हमे नीचे कमेंट में लिख कर बता सकते हैं हम उसे भी इस लिस्ट में शामिल कर देंगे।

FAQ About MCU Full Form

Q. What is MCU Full Form?

Ans : MCU Full Form is Marvel Cinematic Universe (MCU).

Q. What is MCU in Technology?

Ans : Tecnology की फ़ील्ड में MCU का मतलब “Multipoint Control Unit” होता है।

Q. What is MCU in Gaming?

Ans : MCU Full Form in Gaming is “Minecraft Ultimate”.

Q. What is MCU in Automotive?

Ans : In Automotive MCU Full Form is “Microprocessor Control Unit”.

Q. What is MCU in Medical Term or Urology?

Ans : Medical या Urology के फ़ील्ड में  MCU का Full Form : Micturating Cysto-Urethrogram (मिक्चुरेटिंग सिस्टो-यूरेथ्रोग्राम) होता है। Micturating Cysto-Urethrogram / मिक्चुरेटिंग सिस्टो-यूरेथ्रोग्राम एक एक्स-रे और एक्स-रे डाई का उपयोग करने का एक अध्ययन है जो पेशाब करते समय मूत्राशय और मूत्रमार्ग को दिखाता है। यह परीक्षण ये पता लगाने के लिए किया जाता है कि क्या मूत्र मूत्रमार्ग के माध्यम से बाहर निकलने के बजाय मूत्राशय से वापस गुर्दे तक जाता है।

इन्हें भी देखें :-  What is OC Full Form? OC का Full Form क्या होता है? जानें OC के बारे में जरूरी बातें…
Q. What is Micturating Cysto-Urethrogram / MCU Test?

Ans : Micturating Cysto-Urethrogram (MCU) Test मूत्राशय और मूत्रमार्ग का एक एक्स-रे टेस्ट होता है  यह देखने के लिए जांच करता है कि मूत्राशय से मूत्र गुर्दे की ओर (पीछे की ओर) तो नही बह रहा है और क्या मूत्राशय सही तरीके से भरता है और खाली होता है।

Q. What is MCU in IOT?

Ans : IOT system में Microcontroller Unit को शॉर्ट में MCU कहते हैं। यह डेटा को प्रोसेस करता है और कनेक्टिविटी के लिए वायरलेस डिवाइस में इंटरफेस किए गए सॉफ़्टवेयर स्टैक चलाता है। … ये डिवाइस आमतौर पर बैटरी से चलने वाले होते हैं और उन गेटवे से कनेक्ट होते हैं जहां भारी प्रोसेसिंग और डेटा ट्रांसमिशन होता है।

ये भी देखें :- What is ODI Full Form in Cricket? क्रिकेट में ODI का मतलब क्या होता है? जानें ODI के बारे में जरूरी फैक्ट्स…

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी।

अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे 5 star रेटिंग दीजिए!

Average rating 5 / 5. Vote Count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Nitin Kumar
Nitin Kumar

 कविता देवी  हिन्दी में जानें ब्लॉग की Founder और Author है। इन्हें हमेशा से इंटरनेट पर जानकारी पढ़ना और उसे अन्य लोगों के साथ शेयर करना पसंद है। अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *