PTP Full Form in Hindi | PTP का मतलब क्या होता है? जानें PTP के बारे में जरुरी बातें

5
(1)

PTP Full Form

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको यहीं बताएंगे कि PTP का मतलब क्या होता है? What is PTP Full Form? या PTP टर्म को किस संदर्भ में यूज किया जाता है?

तो दोस्तों यहां आपको बता दें कि PTP टर्म के एक से अधिक Full Form होते हैं, हर अलग फील्ड में इस शॉर्ट फॉर्म PTP का इस्तेमाल अलग अलग संदर्भ के लिए किया जाता है। इसलिए यहां पर इस आर्टिकल में हमने PTP टर्म (शॉर्ट फॉर्म) हर एक फील्ड के हिसाब से अलग अलग fullm दिए हैं। आपको जिस भी फील्ड के लिए इस PTP टर्म (शॉर्ट फार्म) का Full form आप अपनी जरुरत के हिसाब से सभी अर्थ देख सकते हैं।

जैसे मोबाइल के डिजिटल कैमरों की फील्ड में PTP Full Form Picture Transfer Protocol पिक्चर ट्रांसफर प्रोटोकॉल होता है। 

PTP Full Form in Digital Camera

 Picture Transfer Protocol (पिक्चर ट्रांसफर प्रोटोकॉल)

PTP Full Form in Digital Camera picture transfer protocol

What Is Picture Transfer Protocol (PTP)?

Picture Transfer Protocol (PTP) International Imaging Industry Association द्वारा विकसित एक प्रोटोकॉल है जो किसी अन्य डिवाइस ड्राइवरों की मदद के बिना डिजिटल कैमरों से कंप्यूटर या अन्य स्टोरेज डिवाइसेज में इमेजेस को ट्रांसफर करने की सुविधा देता है।

PTP Full Form in Finance

वहीं फाइनेंस की फील्ड में PTP का  फ़ुल फ़ॉर्म (PTP Full Form) Publicly Traded Partnership (PTP) / पब्लिकली ट्रेडेड पार्टनरशिप होता है।

PTP Full Form in Finance : Publicly Traded Partnership (PTP) / पब्लिकली ट्रेडेड पार्टनरशिप

PTP Full Form in Finance publicly traded pratnership

What Is a Publicly Traded Partnership (PTP)?

Publicly Traded Partnership (PTP) दो या दो से अधिक पार्टनर्स के स्वामित्व वाला एक बिजनेस आर्गेनाइजेशन होता है, जिनके शेयरों का नियमित रूप से किसी शेयर बाजार में कारोबार होता है।  Publicly Traded Partnership (PTP) एक प्रकार की सीमित पार्टनरशिप है जिसे दो या दो से अधिक पार्टनर्स द्वारा मैनेज किया जाता है – जिसमें व्यक्तियों, निगमों या अन्य भागीदारी शामिल हैं – और सीमित भागीदारों द्वारा पूंजीकृत किया जाता है जो पूंजी तो प्रदान करते हैं लेकिन प्रबंधन में उनकी कोई भूमिका नहीं होती है।

इन्हें भी देखें :-  What is PPI Full Form ? PPI का मतलब क्या होता है? जानें PPI के बारे में जरुरी बातें

वहीं PTP का एक और फ़ुल फ़ॉर्म  (PTP Full Form) Precision Time Protocol (PTP) प्रेसिजन टाइम प्रोटोकॉल भी होता है।

PTP Full Form : Precision Time Protocol (PTP) प्रेसिजन टाइम प्रोटोकॉल

Precision Time Protocol (PTP) एक प्रोटोकॉल है जिसका उपयोग पूरे कंप्यूटर नेटवर्क में घड़ियों को सिंक्रनाइज़ करने के लिए किया जाता है। स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क पर, Precision Time Protocol (PTP) सब-माइक्रोसेकंड रेंज में घड़ी की सटीकता प्राप्त करता है, जिससे यह माप और नियंत्रण प्रणाली के लिए उपयुक्त हो जाता है। PTP वर्तमान में फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन, मोबाइल फोन टॉवर ट्रांसमिशन, उप-समुद्र ध्वनिक सरणियों और उन नेटवर्क को सिंक्रनाइज़ करने के लिए काम में आता है, जिन्हें सटीक समय की आवश्यकता तो होती है लेकिन जिनकी सेटेलाइट नेविगेशन सिग्नल्स तक पहुंच नहीं होती है।

Red Hat Enterprise Linux में एक नेटवर्क पर कंप्यूटर घड़ियों के तुल्यकालन के लिए दो सपोर्टेड प्रोटोकॉल हैं। पुराना और ज्यादा प्रसिद्ध प्रोटोकॉल नेटवर्क टाइम प्रोटोकॉल (Network Time Protocol / NTP) है। और अब नया प्रोटोकॉल प्रिसिजन टाइम प्रोटोकॉल (Precision Time Protocol / PTP) है, जिसे IEEE 1588-2008 स्टैंडर्ड में परिभाषित किया गया है।

PTP Full Form in California

 कैलिफोर्निया की एक स्कीम Property Tax Postponement Program का शॉर्ट फार्म भी PTP होता है।

Property Tax Postponement (PTP) Program के तहत पात्र गृहस्वामियों को उनके प्राथमिक निवास पर चालू वर्ष के संपत्ति कर के भुगतान को स्थगित करने की अनुमति देता है।

PTP Full Form in School

एक स्कूल की फील्ड में PTP का Full Form Personal / Transition Plan (PTP) (पर्सनल / ट्रांजिशन प्लान) होता है।

PTP Full Form in School : Personal / Transition Plan (PTP) (पर्सनल / ट्रांजिशन प्लान)

Personal / Transition Plan (PTP) को प्रत्येक हाई स्कूल के छात्र के लिए हाई स्कूल से पोस्ट-सेकेंडरी और / या किसी अन्य कैरियर स्थानों पर सफलतापूर्वक स्थानांतरित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से डिजाइन की गई कार्य योजना के रूप में परिभाषित किया गया है।

इन्हें भी देखें :-  BE Full Form? BE का मतलब क्या होता है? जानें BE के बारे में जरूरी बातें…

PTP Full Form in Loan

वहीं लोन की कैटेगरी के अंतर्गत PTP का  फ़ुल फ़ॉर्म  (PTP Full Form) Pear-to-Pear landing (पीयर-टू-पीयर लेंडिंग) होता है।

PTP Full Form In Loan Category : Pear-to-Pear landing (पीयर-टू-पीयर लेंडिंग)

PTP Full Form in Loan pear to pear landingयहां PTP लेंडिंग या पीयर-टू-पीयर लेंडिंग लोन लेने और देने का एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है।

ऊपर दिए गए PTP के Full Form के अलावा इस टर्म के कुछ और भी Full Form होते हैं जो यहां नीचे (वो full form जिस कैटेगरी से सम्बंधित है उस कैटेगरी सहित) लिस्ट में दिए गए हैं आपको जिस भी कैटेगरी के तहत PTP का Full Form जानना है आप उसे नीचे लिस्ट में देख सकते है।

Some Others PTP Full Form

TermFull FormCategory
PTPPoint To Point   Telecommunication
PTPPersonal Telco Project   Telecommunication
PTPPrecision Time ProtocolNetworking
PTPPicture Transfer ProtocolNetworking
PTPProficient Test Program   Softwares
PTPPreliminary Test PlanSoftwares
PTPProgrammable Text ProcessorSoftwares
PTPPost-tetanic PotentiationChemistry
PTPProgrammed Turn Phase Electronics
PTPPeer To Peer Electronics
PTPPeak-to-peak Electronics
PTPPerry The Platypus   Messaging
PTPPurchase To Pay Accounts and Finance
PTPPre-tax ProfitAccounts and Finance
PTPPublicly Traded PartnershipAccounts and Finance
PTPPropensity To PayAccounts and Finance
PTPPoint-to-point Phone(s)   Space Science
PTPProfessional Travel PlannerJob Title
PTPProfessional Tax PlannerJob Title
PTPPointe-a-pitreAirport Code
PTPPaper Tape Perforator Computer Hardware
PTPPaper Tape PunchComputer Hardware
PTPPerformance Technology PartnersTechnology
PTPPower Technology PioneersTechnology
PTPPosterior ProbabilityMaths
PTPPhase Transition PhenomenaPhysics Related
PTPPay To PlaySports
PTPPreliminary Target PointMilitary and Defence

ऊपर दिए गए PTP Full Form के अलावा इसके कुछ और भी Full Form होते है जो यहां नीचे दिए गए हैं:

  • Personal Touch Photography
  • Piedmont Triad Partnership
  • Public Training Provider
  • Pathwork Transformation Program
  • Pensions for Technical Professionals
  • Performance Through People
  • Preliminary Task Plan
  • Production Test Plan
  • Program Task Planning
  • Progressive Technology Project
  • Project of Technological Priority
  • Peru Trade Promotion
  • Platinum Temperature Probe
  • Porous Tungsten Plug
  • Proximity Test Plug
इन्हें भी देखें :-  What is NSO Full Form? NSO का Full Form क्या होता है? जानें NSO के बारे में जानकारी

तो दोस्तों ऊपर हमने PTP टर्म के जितने भी Full Form हो सकते हैं सारे ऊपर लिस्ट मे देने की कोशिश की है। आशा करते हैं इस पोस्ट के द्वारा आपको आपकी query “PTP का फुल फॉर्म क्या होता है? What is PTP Full form” का answer मिल गया होगा। इसके अलावा अगर आपको PTP का ऊपर दी गई लिस्ट के अलावा कोई और Full Form पता हो तो आप हमे नीचे कमेंट में लिख कर बता सकते हैं हम उसे भी इस लिस्ट में शामिल कर देंगे।

FAQ About PTP Full Form

Q. What is PTP Full Form in Loan?

Ans : Loan की फील्ड में PTP का  फ़ुल फ़ॉर्म (PTP Full Form) Pear-to-Pear landing (पीयर-टू-पीयर लेंडिंग) होता है। यहां PTP landing या पीयर-टू-पीयर लेंडिंग लोन लेने और देने का एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है।
PTP Full Form in Loan : Pear-to-Pear landing (PTP) /  पीयर-टू-पीयर लेंडिंग (पीटीपी)

Q. What is PTP Full Form in Mobile Phone?

Ans : मोबाइल के फील्ड में PTP का Full Form Picture Transfer Protocol पिक्चर ट्रांसफर प्रोटोकॉल (पीटीपी) होता है। 
PTP Full Form in Mobile / Digital Cameras : Picture Transfer Protocol (पिक्चर ट्रांसफर प्रोटोकॉल)  
Picture Transfer Protocol इंटरनेशनल इमेजिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा विकसित एक प्रोटोकॉल है जो अतिरिक्त डिवाइस ड्राइवरों की आवश्यकता के बिना डिजिटल कैमरों से कंप्यूटर और अन्य परिधीय उपकरणों में छवियों के हस्तांतरण की अनुमति देता है। … यूएसबी पीटीपी उपकरणों के लिए डिफ़ॉल्ट नेटवर्क ट्रांसपोर्ट मीडिया है।

Q. What is PTP Full Form in Finance?

Ans : फाइनेंस की फील्ड में PTP का  फ़ुल फ़ॉर्म (PTP Full Form) Publicly Traded Partnership (PTP) / पब्लिकली ट्रेडेड पार्टनरशिप (पीटीपी) होता है।
PTP Full Form in Finenace : Publicly Traded Partnership (PTP) / पब्लिकली ट्रेडेड पार्टनरशिप (पीटीपी)

Other Full Forms

What is CS Full Form? CS का Full Form क्या होता है? जानें CS के बारे में जरूरी बातें…
AP Full Form in Hindi | AP का मतलब क्या होता है? जाने AP के बारे में कुछ जरुरी बाते।
MCU Full Form in Hindi | MCU का मतलब क्या होता है? जानें MCU के बारे में जरुरी बातें

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी।

अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे 5 star रेटिंग दीजिए!

Average rating 5 / 5. Vote Count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Nitin Kumar
Nitin Kumar

 कविता देवी  हिन्दी में जानें ब्लॉग की Founder और Author है। इन्हें हमेशा से इंटरनेट पर जानकारी पढ़ना और उसे अन्य लोगों के साथ शेयर करना पसंद है। अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *