AP Full Form in Hindi | AP का मतलब क्या होता है? जाने AP के बारे में कुछ जरुरी बाते।

5
(1)

AP Full Form

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको यहीं बताएंगे कि AP का मतलब क्या होता है? What is AP Full form? or AP Full Form in Hindi.

तो दोस्तों यहां आपको बता दें कि AP टर्म के एक से अधिक Full Form होते हैं, हर अलग फील्ड में इस शॉर्ट फॉर्म AP का इस्तेमाल अलग अलग संदर्भ के लिए किया जाता है। इसलिए यहां पर इस आर्टिकल में हमने AP टर्म (शॉर्ट फॉर्म) हर एक फील्ड के हिसाब से अलग अलग Full Form दिए हैं। आपको जिस भी फील्ड के लिए इस AP टर्म (शॉर्ट फार्म) का Full form आप अपनी जरुरत के हिसाब से सभी अर्थ देख सकते हैं।

जैसे भारत का एक राज्य है आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) जिसका शॉर्ट फ़ॉर्म AP होता है। अतः स्टेट की फ़ील्ड में AP का फुल फॉर्म Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश) होता है।

AP Full Form In Indian State

Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)

AP Full Form Indian State

AP Full Form in Maths

maths में AP का फ़ुल फ़ॉर्म Arithmetic Progression (अर्थमेटिक प्रोग्रेशन) होता है।

AP Full Form in Maths  : Arithmetic Progression (अर्थमेटिक प्रोग्रेशन)

AP Full Form Methmetic

What is Arithmetic Progression (AP)? क्या होता है अर्थमेटिक प्रोग्रेशन?

Arithmetic Progression (AP) जिसे Arithmetic Sequence के रूप में भी जाना जाता है, संख्याओं का एक क्रम या श्रृंखला है, जिससे श्रृंखला में दो क्रमागत संख्याओं के बीच का सामान्य अंतर स्थिर रहता है।  उदाहरण के लिए: सीरीज 1: 1,3,5,7,9,11….  इस सीरीज में किन्हीं दो क्रमागत संख्याओं के बीच का अंतर हमेशा 2 होता है।

इन्हें भी देखें :-  बैटरी में mAh का क्या मतलब होता है? battery mAh Full Form

वहीं एकेडमिक या कॉलेज के फील्ड में AP का full form Advanced Placement (एडवांस्ड प्लेसमेंट) होता है।

AP Full Form in Collage Academic Field

Advanced Placement (एडवांस्ड प्लेसमेंट)

AP Full Form in acedmic

यहां Advanced Placement (AP) अमेरिका में कॉलेज बोर्ड द्वारा बनाया गया एक कार्यक्रम है जो हाई स्कूल के छात्रों को कॉलेज लेवल की पढ़ाई और एग्जाम प्रोवाइड कराता है।  अमेरिकी कॉलेज और विश्वविद्यालय एग्जाम्स में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्लेसमेंट और कोर्स क्रेडिट प्रदान करते हैं।

वहीं Business के फ़ील्ड में AP का Full Form Accounts Payable होता है।

AP Full Form In Account Field

Accounts Payable

AP Full Form in Account

मेडिकल लाइन मे AP का Full Form Anteroposterior (एंटेरोपोस्टीरियर) होता है।

AP Full Form In Medical

Anteroposterior (एंटेरोपोस्टीरियर)

What is Anteroposterior (AP)? एंटेरोपोस्टीरियर क्या होता है?

मेडिकल लाइन में एंटेरोपोस्टीरियर (Anteroposterior) का मतलब होता है आगे से पीछे की ओर। इसमें जब छाती का एक्स-रे फिल्म प्लेट के सामने पीठ के साथ लिया जाता है और एक्स-रे मशीन रोगी के सामने ली जाती है तो इसे ऐन्टेरोपोस्टीरियर (Anteroposterior – AP) X-RAY जांच कहा जाता है।  यह पीछे से सामने की ओर की एक्सरे जांच (जिसे Posteroanterior (PA) कहा जाता है) के ठीक विपरीत होता है।

वहीं घड़ियों की फील्ड में AP का Full Form Audemars Piguet (ऑडेमार्स पिग्यूट) होता है।

 स्नैपचैट, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे प्लेटफार्म में AP का Full Form Associated Press (एसोसिएटेड प्रेस) होता है।

AP Full Form In Social Media

Associated Press (एसोसिएटेड प्रेस)

कंप्यूटर लाइन मे AP का Full Form access point (एक्सेस प्वाइंट) होता है।

AP Full Form In Computer Networking Field

Access Point (एक्सेस प्वाइंट)

कंप्यूटर नेटवर्किंग में Access Point (AP)  एक नेटवर्किंग हार्डवेयर डिवाइस है जो अन्य वाई-फाई डिवाइस को वायर्ड नेटवर्क से कनेक्ट करने की अनुमति देता है।  

इन्हें भी देखें :-  What is UAPA Full Form? UAPA Act क्या है? UAPA का मतलब क्या होता है? जानें UAPA के बारे में…

वहीं पुलिस में AP का Full Form Andhra Pradesh Police (आंध्र प्रदेश पुलिस) होता है।

ऊपर दिए गए AP के Full Form के अलावा इस टर्म के कुछ और भी Full Form होते हैं जो यहां नीचे लिस्ट में AP शब्द के सारे Full Form कैटेगरी सहित दिए गए हैं आपको जिस भी कैटेगरी के तहत AP का Full Form जानना है आप उसे नीचे लिस्ट में देख सकते है।

Some Other AP Full Form

TermFull Form Categories
APAndhra PradeshIndian State
APAdvanced PredictionComputer and Networking
APAward ProgramJob Title
APAssistant PastorJob Title
APAssociate PastorJob Title
APAddiction ProfessionalJob Title
APAssisted PlaySports
APAbility PointsSports
APAction PointsSports
APAnnual PassSports
APAll PainSports
APAll PurposeMilitary and Defence
APAir PirateMilitary and Defence
APAttack PositionMilitary and Defence
APArmor PiercingMilitary and Defence
APAdvanced ProjectileMilitary and Defence
APAllied PublicationMilitary and Defence
APAsia-pacific AreaMilitary and Defence
APAverage PowerMilitary and Defence
APAcquisition PlanMilitary and Defence
APAdvance PartyMilitary and Defence
APAdmiralty PatterndMilitary and Defence
APAnti-personnelMilitary and Defence
APAnti-protonPhysics Related
APArithmetic ProgressionMaths
APAdditional ProblemMaths
APArchimedes PlutoniumChemistry
APAdhesion PromoterElectronics
APApplication ProcessorSpace Science
APAssociated PressSpace Science
APAsia PacificCountry Specific
APWhap Compressed Amiga File ArchiveFile Type
APApplication ProtocolSoftwares
APAhh PhooeyMessaging
APAwesome Person/peopleMessaging
APAdvanced PackagingNetworking
APASHOKAPURAMIndian Railway Station
APAs PurchasedAccounts and Finance
APAdvance PaymentAccounts and Finance
APAccounts PayableAccounts and Finance
APApplication ProtocolsComputer and Networking
APAllocation PointerComputer Assembly Language
APAlternative PowerComputer Hardware
APAccess PointTelecommunication
APAction PointTelecommunication
इन्हें भी देखें :-  What is CAD Full Form? CAD का Full Form क्या होता है? जानें CAD के बारे में जरूरी बातें…

FAQ About AP Full Form

Q. What is AP Full Form?

Ans : AP Full Form In Indian State is Pradesh (आंध्र प्रदेश) &
AP Full Form in Mathematics is Arithmetic Progression (अर्थमेटिक प्रोग्रेशन)

Q. What does AP mean in text messages?

Ans : स्नैपचैट, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे प्लेटफार्म में AP का Full Form Associated Press (एसोसिएटेड प्रेस) होता है। 
AP Full Form In Text Massage Associated Press (एसोसिएटेड प्रेस)

Q. What is AP in Business?

Ans : Business के फ़ील्ड में AP का Full Form Accounts Payable होता है।
 AP Full Form In Business is Accounts Payable

Q. What does AP mean in games?

Ans : Games की फ़ील्ड में AP का फ़ुल फ़ॉर्म Action Point (ऐक्शन पोईंट) होता है ।

Q. What does AP stand for in music?

Ans : music की फ़ील्ड में AP का मतलब Advanced Placement Music Theory  होता है। जिसे AP Music TheoryAP Music या AP Theory के  नाम से भी जाना जाता है। Advanced Placement Music Theory अमेरिका का एक म्यूज़िक कोर्स होता है।

Q. What is AP in MOBA game?

Ans : MOBA game की फ़ील्ड में AP का मतलब Ability power (AP) होता है।इस गेम में Ability power (AP) एक स्टेट होती है जो कुछ आइटम, Ability और रनों के प्रभाव को बढ़ाता है।

तो दोस्तों ऊपर हमने AP टर्म के जितने भी Full Form हो सकते हैं सारे ऊपर लिस्ट मे देने की कोशिश की है। आशा करते हैं इस पोस्ट के द्वारा आपको आपकी query “AP का फुल फॉर्म क्या होता है? What is AP Full form or AP Full Form in Hindi ” का answer मिल गया होगा। इसके अलावा अगर आपको AP का ऊपर दी गई लिस्ट के अलावा कोई और Full Form पता हो तो आप हमे नीचे कमेंट में लिख कर बता सकते हैं हम उसे भी इस लिस्ट में शामिल कर देंगे।

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी।

अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे 5 star रेटिंग दीजिए!

Average rating 5 / 5. Vote Count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Nitin Kumar
Nitin Kumar

 कविता देवी  हिन्दी में जानें ब्लॉग की Founder और Author है। इन्हें हमेशा से इंटरनेट पर जानकारी पढ़ना और उसे अन्य लोगों के साथ शेयर करना पसंद है। अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *