What is CTS AITT Full Form? CTS AITT की फुल फॉर्म क्या होती है? जानें CTS AITT के बारे में सभी जरूरी बातें…

4.8
(9)

CTS AITT Full Form

नमस्कार दोस्तों हिन्दी में जानें ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है। दोस्तों क्या आप जानते हैं कि CTS AITT क्या है? यह कौन सा एग्जाम होता है? CTS AITT Exam का मतलब क्या है? या फिर CTS AITT का फुल फॉर्म (CTS AITT Full Form) क्या होता है?

यदि नहीं तो दोस्तों CTS AITT के बारे में जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल CTS AITT Full Form को पढ़ सकते हैं और आज के इस आर्टिकल में हम जानकारी देंगे CTS AITT के बारे में की CTS AITT क्या है? या फिर CTS AITT का मतलब क्या है? और CTS AITT का फुल फॉर्म (CTS AITT Full Form) क्या होता है?

दोस्तों क्या आप भी इंटरनेट पर CTS AITT Exam के बारे मे जानकारी (CTS AITT Full Form) ढूंढ रहे है? यदि हाँ तो आज मैं इस आर्टिकल के जरिए हम आपको CTS AITT क्या है? या फिर CTS AITT की फुल फॉर्म (CTS AITT Full Form) क्या होती है? इनके बारे में डिटेल में बताएंगे। इस पोस्ट को पढ़कर आप CTS AITT Kya Hai? (CTS AITT Full Form) के बारे में जान सकेंगे।

CTS AITT क्या है? What is CTS AITT Full Form?

तो दोस्तों आपको बता दें कि CTS AITT टर्म में दो अलग अलग टर्म शामिल हैं CTS और AITT जहां CTS का Full Form होता है Craftsman Training Scheme और AITT का Full Form होता है All India Trade Test.

इस तरह CTS AITT का Full Form होता है Craftsman Training Scheme All India Trade Test.

CTS AITT Full Form : Craftsman Training Scheme All India Trade Test

CTS AITT Full Form Craftsman Training Scheme All India Trade

CTS

  • C – Craftsman
  • T – Training
  • S –Scheme

AITT

  • A – All
  • I – India
  • T – Trade
  • T – Test

CTS AITT Full Form in Hindi : क्राफ्टमैन ट्रेनिंग स्कीम ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट

Craftsman Training Scheme All India Trade Test (CTS AITT) क्या है?

तो दोस्तों अब आपको यह जानकारी दे दें कि Craftsman Training Scheme All India Trade Test (CTS AITT) क्या होता है?

CTS AITT एक प्रकार के एग्जाम है जिसको पास करने के बाद हीं किसी को ITI की डिग्री दी जाती है।

CTS जिसे अंग्रेजी में “Craftsmen Training Scheme” और हिन्दी में “हस्तशिल्पी प्रशिक्षण योजना” कहते है।

CTS Craftsman Training Scheme

इस स्कीम को Director General of Training यानी कि DGT ने साल 1950 में इसकी शुरुआत की थी। यह भारत सरकार द्वारा संचालित एक योजना है जो युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित करती है ताकि वे उद्योग में नौकरी पा सकें। यह योजना 1950 में शुरू की गई थी और आज भी जारी है।

इस योजना के तहत, युवाओं को विभिन्न ट्रेडों जैसे इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, प्लंबर, ड्राइवर आदि में प्रशिक्षित किया जाता है। प्रशिक्षण की अवधि एक से दो साल होती है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, युवाओं को राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) द्वारा प्रमाणित किया जाता है। इस प्रमाण पत्र के साथ, युवाओं को उद्योग में नौकरी मिलना आसान होता है।

जब सभी ITI के विद्यार्थी CTS के तहत ट्रेनिंग को पूरा कर लेते हैं। तब उन्हें एक एग्जाम देना होता है, जो की All India Trade Test यानी कि AITT कहलाता है।

अब हम आपको AITT के बारे में विस्तार से बताते है। भारत सरकार के कौशल विभाग और श्रम मंत्रालय के द्वारा एक गठन जिसे NCVT यानि की National Council for Vocational Training (राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद) कहते है। वह एग्जाम को आयोजित करती है, जिसे AITT (All India Trade Test) कहते है।

AITT All India Trade Test

एक राष्ट्रीय स्तर एग्जाम होती है। जिसमें इंजीनियर और गैर इंजीनियरिंग ट्रेड वाले व्यावसायिक, जिन्होने ITI से विभिन्न ट्रेड के तहत ट्रेनिंग को प्राप्त किया होता है। उन सबको AITT की एग्जाम को देना होता है।

जिसके बाद उनके कौशल योग्यता का मूल्यांकन हो सके। इस एग्जाम के बाद जो विद्यार्थी या फिर उम्मीदवार सफल हो जाते है। जिसके बाद उन सभी सफल हुए उम्मीदवारों के अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें “National Trade Certificate” (NTC) या “National Apprenticeship Certificate” (NAC) दिया जाता है।

इन्हें भी देखें :-  WhatsApp Facebook पर चैटिंग के दौरान परेशान करते हैं Short Words, ये है उनकी पूरी लिस्ट और मतलब | chatting short words full form & meaning

अगर आसान और सरल भाषा में बात करें तो अगर आप ITI की पढ़ाई कर रहे हैं और उसका सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो ऐसे मे आपको CTS AITT एग्जाम देना होता है। उसके बाद ही आपको ITI के सर्टिफिकेट प्रदान किए जाते हैं।

यह भारत सरकार द्वारा आयोजित एक एग्जाम है जो उन छात्रों के लिए है जो NCVT से मान्यता प्राप्त ITI पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे हैं या पढ़ चुके हैं। इस एग्जाम में सफल होने वाले छात्रों को NCVT द्वारा प्रमाणित किया जाता है। यह प्रमाण पत्र छात्रों को उद्योग में नौकरी पाने में मदद करता है।

CTS AITT Exam दो भागों में आयोजित की जाती है :

  • लिखित एग्जाम
  • प्रैक्टिकल एग्जाम

लिखित एग्जाम में 100 प्रश्न होते हैं, जिनमें से प्रत्येक 2 अंक का होता है। प्रैक्टिकल एग्जाम में छात्रों को एक टास्क दिया जाता है, जिसे उन्हें निर्धारित समय में पूरा करना होता है।

CTS AITT Exam के लिए पात्रता मानदंड

CTS AITT Exam के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं :

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा पास की हो।
  • उम्मीदवार ने NCVT से मान्यता प्राप्त ITI पाठ्यक्रम में दाखिला लिया हो या पूरा कर लिया हो।
  • उम्मीदवार को अपना ITI का कोर्स समय रहते ही पूरा करना होगा।
  • इसके अलावा ITI प्रशिक्षण के दौरान पूरी अटेंडट का होना बेहद ही जरूरी है।
  • AITT की एग्जाम में बैठने के लिए उम्मीदवार को ITI प्रशिक्षण ट्रेड के तहत उसमें पास होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार के पास ITI ट्रेड से संबंधित सभी विषयों की पूरी जानकारी होनी चाहिए। ताकि वह इस एग्जाम के दौरान अपना अच्छा प्रदर्शन कर सके।

AITT CTS Exam के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

CTS AITT Exam के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है :

  • उम्मीदवार को NCVT की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा।
  • उम्मीदवार को आवेदन पत्र के साथ अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • CTS AITT Exam का परिणाम NCVT की वेबसाइट पर घोषित किया जाता है। परिणाम में छात्रों के प्राप्त अंक, रैंक और ग्रेडिंग दी जाती है।

CTS AITT Exam के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

AITT CTS एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है। तभी वह इस एग्जाम को दे सकते हैं।

  • उम्मीदवार के पास आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र होना आवश्यक है।
  • ITI संस्था से पास होने का प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • शिक्षा से संबंधित सारे प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • जाति से संबंधित प्रमाण पत्र
  • विकलांगता से संबंधित प्रमाण पत्र (अगर लागू हो तो)
  • उम्मीदवार का खुद के पासपोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि

CTS Craftsman Training Scheme AITT All India Trade Test

CTS AITT Exam साल में दो बार आयोजित की जाती है: एक बार अप्रैल में और एक बार अक्टूबर में।

CTS AITT Exam की तैयारी के लिए, आप NCVT की वेबसाइट से Study Material प्राप्त कर सकते हैं।

आप NCVT से मान्यता प्राप्त ITI संस्थानों में भी तैयारी कर सकते हैं।

CTS AITT Exam में सफल होने के लिए, आपको कड़ी मेहनत और समर्पण की आवश्यकता है।

आपको ITI पाठ्यक्रम में पढ़ाए गए सभी विषयों को अच्छी तरह से समझना होगा।

आपको व्यावहारिक कौशल भी विकसित करने होंगे।

CTS AITT Exam एक महत्वपूर्ण एग्जाम है जो छात्रों के लिए उद्योग में नौकरी पाने में मदद करती है। यदि आप एक व्यावसायिक पाठ्यक्रम कर रहे हैं या करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको CTS AITT Exam के लिए तैयारी करनी चाहिए।

AITT CTS Exam की तैयारी कैसे करें?

CTS AITT एग्जाम की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार को हमारे द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो करके अपनी एग्जाम की पूरी तैयारी कर सकते हैं। जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है

उम्मीदवार को सबसे पहले तो एक ऐसी योजना बनानी चाहिए। जिसके तहत वह इस एग्जाम को देना चाहते है। उसे संबधित एक लिस्ट तैयार करें। जैसे की कितना समय पढ़ना है? कितने समय लिखना है? क्या-क्या पढ़ना है? इन सब की एक लिस्ट अपने पाठ्यक्रम के अनुसार बना ले।

उम्मीदवार को अपने ITI ट्रेड से संबंधित सभी विषयों की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए और उसे निरंतर रिवाइज करते रहना चाहिए। क्योंकि इस एग्जाम में आपकी ITI ट्रेड से संबंधित सभी विषयों से संबंधित ही प्रश्न पूछे जाते हैं।

इन्हें भी देखें :-  What is MFI Full Form? MFI का Full Form क्या होता है? जानें MFI के बारे में जरूरी बातें…

एग्जाम देने से पहले आप AITT एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहां पर कुछ पिछले प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर सकते हैं। उसके आधार पर भी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

आप अपने आसपास राज्य से संबंधित, सरकार से संबंधित, अपने ITI विभाग से संबंधित, सभी चीजों को अपनी नॉलेज में लेकर और उन सभी घटनाओं पर हमेशा अपडेट रहे। ताकि आपको पता चला रहे की कब क्या हो रहा है?

आप पुराने पेपरों के आधार पर खुद अपना एक टेस्ट ले और देखें कि आप उसमें कितने मार्क्स प्राप्त करते हैं। इसके अलावा किन विषयों में आपकी पकड़ कमजोर है। ताकि आप उन सभी विषयों में अच्छे से पढ़े और अपनी समझ की शक्ति को बढ़ा सकें।

AITT CTS का एग्जाम कैसे होता है?

AITT CTS एग्जाम की एग्जाम को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर ही लिया जाता है। जिसमें उम्मीदवारों को सुविधा होती है। वह अपनी सुविधा अनुसार एग्जाम दे सकते है। इसके अलावा जो समय के साथ आधिकारिक गाइडलाइन होगी।

उम्मीदवारों को उसे फॉलो करना होगा। उसी हिसाब से AITT CTS एग्जाम के लिए आप अपने आवेदन पत्रों को जमा करवा सकते हैं। जिसके तहत का NCVET का नोटिफिकेशन निकला हो। उस नोटिफिकेशन को आप अच्छी तरह से पढ़े और उसी हिसाब से आप अपने एगजाम फॉर्म को सबमिट करें।

यहां CTS कोर्स के बारे में कुछ और जानकारी दी गई है:

CTS कोर्स का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित करना है ताकि वे उद्योग में नौकरी पा सकें।

CTS कोर्स को भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है।

CTS कोर्स के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं : 

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा पास की हो।

CTS कोर्स की अवधि एक से दो साल होती है।

CTS कोर्स का पाठ्यक्रम इस प्रकार है : 

  • ट्रेड-आधारित पाठ्यक्रम
  • व्यावहारिक प्रशिक्षण

CTS कोर्स के बाद, छात्रों को NCVET द्वारा प्रमाणित किया जाता है।

CTS कोर्स के लाभ इस प्रकार हैं : 

  • छात्रों को उद्योग में नौकरी मिलना आसान होता है।
  • छात्रों को बेहतर वेतन मिलता है।
  • छात्रों को करियर के विकास के अवसर मिलते हैं।

यदि आप एक व्यावहारिक पाठ्यक्रम की तलाश में हैं जो आपको उद्योग में नौकरी दिलाए, तो CTS कोर्स एक अच्छा विकल्प है।

आप अपने राज्य के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा यहाँ एक Confusion है की Apprentice करने के बाद जो पेपर होता है उसे क्या कहते हैं? दरअसल उस पेपर को भी AITT Exam कहते है, जब भी आप गूगल में या YouTube में सर्च करेंगे AITT Online Exam तो आपको Apprentice Exam के बारे में ही जानकारी दिखाई देती है।

जिनमे लिखा हुआ है की, AITT Exam ATS के अंतर्गत आता है, और वही Wikipedia की वेबसाइट पर लिखा हुआ था की AITT Exam CTS के अंतर्गत होता है।

तो आपके दिमाग में सवाल होगा की AITT Exam ITI के Exam को कहते है या Apprenticeship के Exam को, इस प्रश्न का जवाब कही पर Detail में नहीं दिया गया है लेकिन फिर भी हम आपको यह बताने की कोशिश जरूर करेंगे की AITT Exam किसे कहते है।

दरअसल ITI और Apprenticeship दोनों के एग्जाम को All India Trade Test कहते है, इनमे इनमे अंतर है तो इनमे दी जाने वाली ट्रेनिंग का, जिसमे ITI में होने वाला AITT Exam Craftsmen Training Scheme (CTS) के अंतर्गत होता है और वही Apprentice के बाद होने वाला AITT Exam Apprenticeship Training Scheme (ATS) Scheme के अंतर्गत होता है।

Director General of Training (DGT) ने Craftsmen Training Scheme (CTS) को 1950 में शुरू किया था, ITI में विद्यार्थियों को जो ट्रेनिंग दी जाती है उसे ही CTS कहते है, मतलब ITI की शुरुआत DGT ने 1950 में की थी, जिसमे कोर्स की Duration 7 महीने से लेकर 2 साल तक की थी, और इस courses में दाखिला लेने के लिए जो क्वालिफिकेशन थी वह थी 8th पास से लेकर 12th Pass तक और जब Trainee ट्रेनिंग को पूरा कर लेता था तो उसे एक Exam देना होता था जिसे कहते है All India Trade Test (AITT)।

जब ट्रेनी इस एग्जाम को सफलतापूर्वक पास कर लेता था उसे National Trade Certificate (NTC) दिया जाता था, और यहीं प्रक्रिया आज भी है, ITI करने के बाद हमें जो सर्टिफिकेट मिलता है उसे ही NTC कहते है।

इन्हें भी देखें :-  What is NHRC Full Form? NHRC की फुल फॉर्म क्या होती है? जानें NHRC के बारे में सभी जरूरी बातें…

FAQ About CTS AITT Full Form

Q. CTS AITT का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans : CTS AITT का Full Form होता है Craftsman Training Scheme All India Trade Test.
CTS AITT Full Form : Craftsman Training Scheme All India Trade Test

CTS
C – Craftsman
T – Training
S –Scheme

AITT
A – All
I – India
T – Trade
T – Test

CTS AITT Full Form in Hindi : क्राफ्टमैन ट्रेनिंग स्कीम ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट

यह भारत सरकार द्वारा आयोजित एक एग्जाम है जो उन छात्रों के लिए है जो NCVET से मान्यता प्राप्त ITI पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे हैं या पढ़ चुके हैं। इस एग्जाम में सफल होने वाले छात्रों को NCVET द्वारा प्रमाणित किया जाता है। यह प्रमाण पत्र छात्रों को उद्योग में नौकरी पाने में मदद करता है।

Q. CTS AITT Exam क्या है?

Ans : CTS AITT एग्जाम का पूरा नाम Craftsman Training Scheme All India Trade Test है। यह भारत सरकार द्वारा आयोजित एक एग्जाम है जो उन छात्रों के लिए है जो NCVT से मान्यता प्राप्त ITI पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे हैं या पढ़ चुके हैं। इस एग्जाम में सफल होने वाले छात्रों को NCVET द्वारा प्रमाणित किया जाता है। यह प्रमाण पत्र छात्रों को उद्योग में नौकरी पाने में मदद करता है।

Q. CTS AITT एग्जाम के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?

Ans : CTS AITT एग्जाम के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं :
उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा पास की हो।
उम्मीदवार ने NCVET से मान्यता प्राप्त ITI पाठ्यक्रम में दाखिला लिया हो या पूरा कर

लिया हो

Q. CTS AITT एग्जाम का कोर्स क्या है?

Ans : CTS AITT एग्जाम का पाठ्यक्रम ITI पाठ्यक्रम के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार किया जाता है। एग्जाम में दो भाग होते हैं:
लिखित एग्जाम
प्रैक्टिकल एग्जाम
लिखित एग्जाम में 100 प्रश्न होते हैं, जिनमें से प्रत्येक 2 अंक का होता है। प्रैक्टिकल एग्जाम में छात्रों को एक टास्क दिया जाता है, जिसे उन्हें निर्धारित समय में पूरा करना होता है।

Q. CTS AITT एग्जाम के लिए अप्लाई कैसे करें?

Ans : CTS AITT एग्जाम के लिए अप्लाई करने की प्रोसेस इस प्रकार है:
उम्मीदवार को NCVET की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा।

उम्मीदवार को आवेदन पत्र के साथ अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

आवेदन शुल्क का भुगतान करना

होगा।

Q. CTS AITT Exam का रिजल्ट कैसे चेक करें?

Ans : CTS AITT Exam का परिणाम NCVET की वेबसाइट पर घोषित किया जाता है। परिणाम में छात्रों के प्राप्त अंक, रैंक और ग्रेडिंग दी जाती है।

Q. CTS AITT एग्जाम में सफल होने के लिए क्या करना चाहिए?

Ans : CTS AITT के एग्जाम में सफल होने के लिए, आपको कड़ी मेहनत और समर्पण की आवश्यकता है। आपको ITI पाठ्यक्रम में पढ़ाए गए सभी विषयों को अच्छी तरह से समझना होगा। आपको व्यावहारिक कौशल भी विकसित करने होंगे।
यहां कुछ टिप्स दी गई हैं जो आपको CTS AITT एग्जाम में सफल होने में मदद कर सकती हैं:
एक अच्छी तैयारी योजना बनाएं।

नियमित रूप से अध्ययन करें।

ITI पाठ्यक्रम में पढ़ाए गए सभी विषयों को अच्छी तरह से समझें।

व्यावहारिक कौशल विकसित करें।

NCVET की वेबसाइट से Study Material प्राप्त करें।

NCVET से मान्यता प्राप्त ITI संस्थानों में तैयारी करें।

कड़ी मेहनत और समर्पण से पढ़ाई करें।

तो दोस्तों ऊपर आर्टिकल में हमने आपको CTS AITT Exam, CTS AITT की फुल फॉर्म (CTS AITT Full Form), Craftsmen Training Scheme All India Trade Test के बारे में डिटेल में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको CTS AITT की फुल फॉर्म (CTS AITT Full Form) क्या है? के बारे में जानकारी मिल गई होगी। और आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

दोस्तों अगर आपके पास CTS AITT Exam के बारे में ऊपर दी गई जानकारी के अलावा और भी कुछ जानकारी है तो आप उसे नीचे कमेंट में लिखकर हमसे शेयर कर सकते हैं हम आपकी उस जानकारी को भी इस आर्टिकल में add कर देंगे।

और दोस्तों अगर यह ऑर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे Facebook, Whatsapp आदि पर शेयर जरूर कर दीजिए ताकि और लोगों को भी इस बारे में जानकारी मिल सके। धन्यवाद!

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी।

अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे 5 star रेटिंग दीजिए!

Average rating 4.8 / 5. Vote Count: 9

No votes so far! Be the first to rate this post.

Nitin Kumar
Nitin Kumar

 कविता देवी  हिन्दी में जानें ब्लॉग की Founder और Author है। इन्हें हमेशा से इंटरनेट पर जानकारी पढ़ना और उसे अन्य लोगों के साथ शेयर करना पसंद है। अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *