What is MR Full Form? MR का Full Form क्या होता है? जानें MR के बारे में जरूरी बातें…

5
(1)

MR Full Form

दोस्तों क्या आपने कभी MR शब्द सुना है? या क्या आप जानते हैं की MR kya hai? MR की फुल फॉर्म (MR Full Form) क्या होती है?

नमस्कार दोस्तों हमारे इस ब्लॉग हिन्दी में जानें पर आप सभी का स्वागत है। क्या आप भी इंटरनेट पर MR के बारे मे (MR Full Form) ढूंढ रहे है? यदि हाँ तो आज मैं इस आर्टिकल के जरिए आपको MR kya hota hai? MR ka Full Form kya hota hai? के बारे में डिटेल में बताने जा रहा हूँ। इस पोस्ट को पढ़कर आप MR kya hai? (MR Full Form) के बारे में जान सकेंगे।

MR kya hai? (MR Full Form)

तो दोस्तों आपको बता दें कि MR की Full Form Medical Representative (मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव) होता है।

MR Full Form : Medical Representative 

MR Full Form in Hindi : मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (हिंदी में अर्थ “चिकित्सा प्रतिनिधि”)

MR Full Form Medical Representative

Medical Representative (MR) क्या है? What is Medical Representative / MR

Medical Representative या MR वो व्यक्ति होता है, जो किसी भी फार्मेसी कंपनी के Product की मार्केटिंग और सेलिंग करता है। उसका काम हॉस्पिटल और नर्सिंग होम में डॉक्टरों से मिलना होता है, और वो डॉक्टर्स को अपनी कंपनी के Product के बारे में बताता है, जिससे डॉक्टर उसकी कंपनी की दवाएं मरीजो को लिखें। इसके लिए MR डॉक्टर और Chemist से अच्छे सम्बंध बनाता है।

MR फार्मेसी कंपनियों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के बीच संपर्क का प्रमुख बिंदु है एवं MR का काम अपनी कंपनी के प्रॉडक्ट्स, अर्थात् दवाओं या चिकित्सा उपकरणों को बढ़ावा देना और उनका व्यापार करना होता है। इसके क्लाइंट्स में हॉस्पिटल, डॉक्टर, नर्स और फार्मासिस्ट आदि शामिल हो सकते हैं। किसी फार्मेसी कंपनी में MR उत्पादन जागरूकता बढ़ाने तथा कंपनी में सलाह प्रदान करने और नए प्रॉडक्ट्स को पेश करने में मदद करता है। 

Medical Representative (MR) बनने के लिए योग्यता

अगर आप Medical Representative (MR) या फार्मा मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको बारहवीं क्लास साइंस सब्जेक्ट से अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा। उसके बाद B.Sc बायोलॉजी से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप इस Medical Representative (MR) या फार्मा मार्केटिंग फील्ड में कदम रख सकते हैं। या फिर आप पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी इस मेडिकल फील्ड में करियर बना सकते हैं।

इन्हें भी देखें :-  What is MNC Full Form? MNC का Full Form क्या होता है? जानें MNC के बारे में जरूरी बातें…

Medical Representative (MR) कैसे बने?  How to become a Medical Representative (MR)?

अगर आप Medical Representative (MR) बनना चाहते हैं तो आप D-Pharma, B-Pharma या फिर मार्केटिंग जैसे कोर्स करके इस फील्ड में प्रवेश कर सकते हैं। लेकिन अगर आपने B.Sc ग्रेजुएशन ही पूरा कर लिया है तो भी आप इस फील्ड में नौकरी पा सकते है।

लेकिन ज्यादातर फार्मा कंपनियां MR या  Medical Representative के लिए D-Pharma या B-Pharma जैसे कोर्स कंप्लीट करने वाले उम्मीदवारों को ही नियुक्त करती हैं।

लेकिन आप चाहें तो B.Sc ग्रेजुएशन के बाद भी Medical Representative यानी MR बन सकते हैं। बस इसके लिए आपकी इंग्लिश परफेक्ट होने के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल्स और प्रेजेंटेशन स्किल्स तथा मार्केटिंग स्किल्स भी अच्छी होनी चाहिए यदि आपमें ये सभी गुण हैं, तो आप इस क्षेत्र में Medical Representative (MR) के रूप में कैरियर बना सकते हैं।

इसमें Medical Representative (MR) की नौकरी पाने के लिए आप फार्मा सेक्टर के वेकेंसी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं या आप इस पोस्ट की वैकेंसी के लिए अखबार के माध्यम से या फिर फार्मा कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर HR डिपार्टमेंट की ईमेल आईडी पर भी अपना CV भेज सकते हैं।

अगर फार्मा कंपनियों में MR के रिक्त पद हैं, तो फार्मा कंपनियों के HR डिपार्टमेंट आपको इंटरव्यू के लिए बुलाते हैं यदि आप इंटरव्यू को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, तो आप Medical Representative (MR) के पोस्ट के लिए सेलेक्ट हो जाते हैं।

Medical Representative (MR) से जुड़े कुछ कोर्स (Some courses related to Medical Representative /MR)

अगर आप Medical Representative (MR) या फार्मा मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए कोर्स में से किसी भी कोर्स को करके मेडिकल या फार्मा मार्केटिंग के क्षेत्र में कदम रख सकते हैं.

  • D.Pharma – Diploma in Pharmacy 
  • B.Pharma – Bachelor of Pharmacy 
  • M.Pharma – Master of Pharmacy 
  • BPT  – Bachelor of Physiotherapy 
  • PG Diploma in Pharmaceutical and Healthcare Marketing
  • PG Diploma in Pharma Marketing
  • Pharmaceutical Chemistry
  • Diploma in Pharma Marketing
  • Advanced Diploma in Pharma Marketing
  • Master in Public Health, Hospital Management
  • Clinical Research & Quality Assurance

Medical Representative (MR) के कोर्स के लिए कुछ मुख्य संस्थान संस्थान / Institutes for Medical Representative / MR Courses

  • College of Pharmacy, University of Delhi, Delhi
  • National Institute of Pharmaceutical Education and Research, Mohali
  • University Institute of Pharmaceutical Sciences, Chandigarh
  • Bombay College of Pharmacy, Mumbai
  • Institute of Pharmacy, C.S. J. M. University, Kanpur
  • Government Medical College, Thiruvananthapuram, Kerala
  • JSS College of Pharmacy, The Nilgiris, Tamil Nadu
  • Manipal College of Pharmaceutical Sciences, Manipal
  • College of Pharmaceutical Sciences, Visakhapatnam
  • L.M. College of Pharmacy, Ahmedabad
  • Interview for Medical Representative (MR) job

अगर आप मेडिकल के फील्ड में फ्रेशर हैं और Medical Representative (MR) की जॉब पाना चाहते हैं तो आपको पहले इंटरव्यू की तैयारी करनी होगी आपके जानकारी के लिए बता दें कि इंटरव्यू में जाने से पहले कंपनी की प्रोफाइल तथा उस कंपनी के प्रोडक्ट (और उस बीमारी के बारे में जिसमे वह प्रॉडक्ट इस्तेमाल होता है) जितना ज्यादा हो सके जानकारी हासिल कर लें।

क्योंकि इंटरव्यू में आपसे दवाओं से जुड़े कई सवाल भी पूछे जा सकते हैं। इसलिए आपको पहले से तैयारी कर लेनी चाहिए। और बिना किसी डर के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के सही जवाब दें, अगर आप इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आपके Medical Representative (MR) के पोस्ट पर सेलेक्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।

इन्हें भी देखें :-  What is NSA Full Form? NSA का Full Form क्या होता है? जानें NSA के बारे में जरूरी बातें…

Medical Representative (MR) की ट्रेनिंग (Medical Representative Training)

यदि आप Medical Representative (MR) की पोस्ट के लिए सलेक्ट होते हैं तो पहले आपको इसके लिए ट्रेनिंग दी जाती है, और इस ट्रेनिंग में आपको एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी, सेल्समैनशिप आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही आपको डॉक्टरों की प्रोफाइल, प्रॉडक्ट्स की जानकारी और साथ ही साथ फील्ड ट्रेनिंग भी दी जाती है।

इस ट्रेनिंग में आपको सेल्स तकनीक, क्षेत्र प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी जाती है। लेकिन शुरुआत में आपको इस क्षेत्र में अपने सीनियर MR के अधीन काम करना होगा।

Medical Representative के जॉब के लिए आवश्यक स्किल्स / Skills for Medical Representative 

  • आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए
  • इस फील्ड में आपकी इंग्लिश परफेक्ट होनी चाहिए
  • प्रेजेंटेशन स्किल बेहतर हो
  • व्यक्तित्व, बॉडी लैंग्वेज के साथ अंग्रेजी हिंदी की बुनियादी समझ होनी चाहिए.
  • उचित मार्केटिंग कौशल होना चाहिए
  • अपने प्रोडक्ट तथा दवाइयों की जानकारी होनी चाहिए
  • बातचीत करने का सही ढंग होना चाहिए
  • डॉक्टर और केमिस्ट से अच्छे संबंध बनाए रखें

Medical Representative (MR) के फील्ड में नौकरी के अवसर (Job Opportunities in Medical Pharma Marketing)

  • मार्किट रिसर्च एनालिस्ट
  • सेल्स ऐंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट
  • हॉस्पिटल फार्मेसी
  • मेडिकल डिस्पेंसरी स्टोर
  • ऐनालिटिकल केमिस्ट
  •  रिसर्च एजेंसीज
  • फार्मासिस्ट
  • क्लिनिकल फार्मेसी
  • टेक्निकल फार्मेसी
  • मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव 
  • क्लिनिकल रिसर्चर
  • एजुकेशन इंस्टिट्यूट
  • मेडिकल राइटर
  • रेगुलेटरी मैनेजर
  • हेल्थ सेंटर्स

Medical Representative (MR) की जॉब के लिए प्रमुख कंपनियां / Major Companies for Medical Representative (MR) job’s

  • Cipla
  • Glaxo
  • Ranbaxy
  • Sun Pharma
  • pfizer
  • Piramal
  • Nicolas

इन कंपनियों के अलावा भी कई ऐसी कंपनियां हैं जहां आप फार्मा मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

Medical Representative (MR) की सैलरी (Salary of Medical Representative (MR) )

Medical Representative (MR)  के सैलरी की बात करें तो MR का शुरुआती वेतन आज के दौर में 15 हजार से 20 हजार प्रति माह तक आसानी से मिल जाता है। लेकिन अगर आपको इस लाइन में कुछ सालों का अनुभव है, तो अनुभव के तौर पर 25 हजार से 30 हजार तक का वेतन आसानी से मिल जाता है।

तो दोस्तों ऊपर आर्टिकल में हमने आपको MR की फुल फॉर्म (MR Full Form) Medical Representative के बारे में जानकारी दी है। लेकिन दोस्तों आपने बहुत सी जगह अगर आपने गौर किया होगा तो बहुत से लोगों के नाम के आगे लिखा होता है Mr. तो वहां पर इसका क्या मतलब होता है?

तो दोस्तों आपको बता दें कि यदि किसी के नाम के आगे Mr. लिखा है तो वहां पर इसका मतलब होता है Mister (मिस्टर)

Mr Full Form In Name : Mister (मिस्टर)

MR Full Form in Name

दोस्तों यह Mr. यानी Mister जो कि किसी भी पुरुष के नाम के आगे लिखा जाता है। आप में से ऐसे काफी सारे लोग होगें जो कि किसी का भी नाम के आगे Mr लिखा जाता है उसे देखे होगें।

इसके अलावा दोस्तों इस MR टर्म के इसके अलावा और भी बहुत सारे मतलब होते है जिनके बारे में यहां नीचे जानकारी दी गई है

इन्हें भी देखें :-  What is BCA Full Form? BCA का Full Form क्या होता है? जानें BCA के बारे में जरूरी बातें…

Other MR Full Form

MR Full Form in Heart

 Mitral Regurgitation 

Mitral Regurgitation (MR) माइट्रल रेगुर्गिटेशन जिसे माइट्रल अपर्याप्तता के रूप में भी जाना जाता है, एक सामान्य हृदय वाल्व विकार है। जब MR मौजूद होता है, तो हृदय सिकुड़ने पर माइट्रल वाल्व के माध्यम से रक्त पीछे की ओर चला जाता है। यह शरीर से बाहर निकलने वाले रक्त की मात्रा को कम करता है।

 इस विषय की रिसर्च Mitral regurgitation वाले लोगों के कारणों, संकेतों और लक्षणों, निदान और उपचार के विकल्पों पर चर्चा करती है।

MR Full Form in Computer 

 Mixed Reality

Mixed Reality (MR) वास्तविक और आभासी दुनिया का मिश्रण है जहां भौतिक और डिजिटल वस्तुएं वास्तविक समय में सह-अस्तित्व और बातचीत करते हैं।

MR Full Form in Economics 

Marginal Revenue (सीमांत राजस्व)

Marginal Revenue/ MR (सीमांत राजस्व) वह धन है जो एक फर्म प्रत्येक अतिरिक्त बिक्री के लिए बनाती है।  दूसरे शब्दों में, यह निर्धारित करता है कि एक फर्म को एक प्रोडक्ट बेचने से कितना धन प्राप्त होगा।  उदाहरण के लिए, यदि कोई बेकर 10 रुपए में एक ब्रेड बेचता है, तो उसकी मार्जिनल रेवेन्यू भी 10 रुपए होगा।

MR Full Form in NCC 

 Map Reading

NCC में MR का फुल फॉर्म Map Reading (मैप रीडिंग) होता है।

Map Reading एक Map पर चित्रित भौगोलिक जानकारी की व्याख्या या समझने का कार्य है।

Map Reading के माध्यम से पाठक को मानचित्र पर दर्शाई गई प्रतीकात्मक जानकारी को संसाधित करके वास्तविक दुनिया की जानकारी का मानसिक मानचित्र विकसित करने में सक्षम होना चाहिए।

ऐसा करने के लिए, पाठक को मानचित्र द्वारा प्रस्तुत आवश्यक जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता होगी जैसे दूरी, दिशा, प्राकृतिक और मानव निर्मित विशेषताएं, और स्थलाकृतिक विशेषताएं।

FAQ About MR Full Form

Q . What is MR Full Form? MR का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans : MR की Full Form Medical Representative (मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव) होता है।
MR Full Form : Medical Representative 
MR Full Form in Hindi : मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (हिंदी में अर्थ “चिकित्सा प्रतिनिधि”)
Medical Representative या MR वो व्यक्ति होता है, जो किसी भी फार्मेसी कंपनी के Product की मार्केटिंग और सेलिंग करता है।

Q . What does Mr. mean in a Name? किसी के नाम के आगे यदि Mr. लिखा हुआ है तो उसका क्या मतलब होता है?

Ans : यदि किसी के नाम के आगे Mr. लिखा है तो वहां पर इसका मतलब होता है Mister (मिस्टर)
Mr Full Form In Name : Mister (मिस्टर)
दोस्तों यह Mr. यानी Mister जो कि किसी भी पुरुष के नाम के आगे लिखा जाता है।

Q . What is MR Full Form in NCC?

Ans : MR Full Form in NCC  : Map Reading
NCC में MR का फुल फॉर्म Map Reading (मैप रीडिंग) होता है।
Map Reading एक Map पर चित्रित भौगोलिक जानकारी की व्याख्या या समझने का कार्य है।
Map Reading के माध्यम से पाठक को मानचित्र पर दर्शाई गई प्रतीकात्मक जानकारी को संसाधित करके वास्तविक दुनिया की जानकारी का मानसिक मानचित्र विकसित करने में सक्षम होना चाहिए।

Q. What is MR Full Form Economics?

Ans : MR Full Form in Economics  : Marginal Revenue (सीमांत राजस्व)
Marginal Revenue/ MR (सीमांत राजस्व) वह धन है जो एक फर्म प्रत्येक अतिरिक्त बिक्री के लिए बनाती है।  दूसरे शब्दों में, यह निर्धारित करता है कि एक फर्म को एक प्रोडक्ट बेचने से कितना धन प्राप्त होगा।  उदाहरण के लिए, यदि कोई बेकर 10 रुपए में एक ब्रेड बेचता है, तो उसकी मार्जिनल रेवेन्यू भी 10 रुपए होगा।

Q . What is MR Full Form Computer?

Ans : MR Full Form in Computer : Mixed Reality
Mixed Reality (MR) वास्तविक और आभासी दुनिया का मिश्रण है जहां भौतिक और डिजिटल वस्तुएं वास्तविक समय में सह-अस्तित्व और बातचीत करते हैं।

Some Other Full Forms

What is NC Full Form? NC का Full Form क्या होता है? जानें NC के बारे में जरूरी बातें…

What is CAD Full Form? CAD का Full Form क्या होता है? जानें CAD के बारे में जरूरी बातें…

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी।

अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे 5 star रेटिंग दीजिए!

Average rating 5 / 5. Vote Count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Nitin Kumar
Nitin Kumar

 कविता देवी  हिन्दी में जानें ब्लॉग की Founder और Author है। इन्हें हमेशा से इंटरनेट पर जानकारी पढ़ना और उसे अन्य लोगों के साथ शेयर करना पसंद है। अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *